It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में कई छात्र नेता हिरासत में:वीआईपी मूवमेंट दौरान विरोध प्रदर्शन की थी आशंका,
By Lokjeewan Daily - 09-12-2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर दौरे के दौरान छात्रों के उपद्रव करने के इनपुट के बाद अलसुबह पुलिस ने दो दर्जन से अधिक छात्रों को उनके घर से डिटेन किया। जिस में अधिकांश छात्र एनएसयूआई के बताये जा रहे हैं। एएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास जाखड़ के घर भी सुबह पुलिस पहुंची। जाखड़ के घर के बाहर पुलिस जाप्त तैनात किया गया हैं। वहीं कुछ छात्र नेताओं को अलग अलग थानों में डिटेन कर के रखा गया हैं। इस प्रकार की पुलिस की कार्रवाई पर एनएसयूआई ने एक पोस्ट जारी की हैं। ट्वीटर पोस्ट एनएसयूआई राजस्थान हैंड से की गई है जब-जब तानाशाह डरता है, पुलिस को आगे करता है। सुबह- सुबह पुलिस ने प्रदेशाध्यक्ष @VinodJakharIN घर पहुंच गई और साथियों को डिटेन किया। प्रदेशाध्यक्ष जी के घर के बाहर पुलिस जाब्ता लगा रखा है !@NSUIRajasthan के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा घर से उठाया जा रहा ! तानाशाह युवाओं से डरता है , युवाओं को रोजगार और स्थाई नौकरियों की ज़रूरत है, ना कि काले झंडे दिखाने वालों को नज़रबंद करने की। प्रधानमंत्री जी, आपके दौरे पर विरोध का दमन नहीं, बल्कि रोजगार देने की चर्चा होनी चाहिए। देश के युवाओं की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती। #रोजगार_दो #लोकतंत्र_बचाओ

अन्य सम्बंधित खबरे