It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में साइबर क्रिमिलनर्स के दो व्यक्तियों ने 4 लाख रुपए की ठगी करने के मामले सामने आए है। साइबर क्रिमिनलर्स ने बैंक अधिकारी बनकर जानकारी लेकर फ्रॉड किया। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी होने का पता चला। करणी विहार और बगरू थाने में पीड़ितों ने मामले दर्ज करवाए है।
करणी विहार थाने के एसआई सुखवीर सिंह ने बताया- लालरपुरा करणी विहार निवासी किशोर कुमार शाह ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को शिप्रापथ मानसरोवर स्थित आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बोलना बताया। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर प्रौफिट का झांसा दिया। अपनी बातों के जाल में फांसकर बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी ले ली। करीब 10 मिनट में ही बैंक अकाउंट से 2.40 लाख रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी होने का पता चला।
इधर, बगरू थाने में नारायण नगर बगरू निवासी मोहम्मद नदीम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके मोबाइल पर एसबीआई बैंक अफसर बनकर एक युवक ने कॉल किया। धोखे से क्रेडिट कार्ड व ओटीपी की जानकारी लेकर 1.40 लाख रुपए दो बार में निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन फ्रॉड का पता चला। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52