It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान में एग्जाम की OMR शीट देख सकेंगे स्टूडेंट्स
By Lokjeewan Daily - 10-12-2024

राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए स्टूडेंट्स की ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला किया है। जिन्हें परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपनी एसएसओ आईडी की मदद से देख और डाउनलोड भी कर सकेंगे।

बोर्ड द्वारा ओएमआर शीट को ऑनलाइन करने की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में पिछले महीने 16 से 20 नवंबर तक आयोजित हुई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर. शीट देख सकेंगे।

पारदर्शिता लाने के लिए ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला किया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला किया है। फिलहाल जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत की गई है। अगर यह प्रक्रिया सफल रहेगी। भविष्य में सभी भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा।

आलोक राज ने कहा- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षाओं में काफी स्टूडेंट्स ऐसे भी शामिल होते हैं, जिन्हें अपनी ओएमआर शीट को लेकर आपत्ति होती है। उन्हें लगता है कि उनका पेपर अच्छा हुआ था। ओएमआर शीट बदलकर उनके रिजल्ट को बदल गया है। ऐसे में अब वह अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे