It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में जमीन-मकान की कीमतों में 48 फीसदी तक बढ़ोतरी
By Lokjeewan Daily - 10-12-2024

जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में डीएलसी (बाजार कीमत) की दरों में इजाफा किया गया है। कुछ जगहों पर दरें बढ़ाई नहीं गई, जबकि कुछ जगहों पर दरें 50 फीसदी तक बढ़ाई गई। जयपुर में सबसे ज्यादा दरें दिल्ली बाईपास पर कूकस से चंदवाजी के बीच बढ़ाई गई है। यहां कई गांवों और उनसे लगते एरिया में आवासीय जमीनों की डीएलसी दरें 48 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं।

प्रॉपर्टी से जुड़े एक्सपट‌्‌र्स का कहना है- दिल्ली बाईपास पर एक्सप्रेस हाईवे 14 नंबर पुलिया से दौलतपुरा होते हुए चंदवाजी का एरिया और आमेर से आगे कूकस, अचरोल, चंदवाजी तक के एरिया में डेवलपमेंट तेजी से हुआ है। यहां कॉलेज, होटल, रिसॉर्ट के अलावा कई यूनिवर्सिटी और मेडिकल सेक्टर से जुड़े निवेश हुए हैं। इस कारण यहां आबादी भी बढ़ती जा रही है। यहां पहले डीएलसी बहुत कम थी। अब बढ़ाया गया है।

मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कूकस से चंदवाजी के बीच हर प्रमुख आबादी वाले एरिया में डीएलसी दरें कम से कम 25% और अधिकतम 48% तक बढ़ाई गई है। जैतपुरा खिंची, जुगलपुरा, चंदवाजी, दौलतपुरा, गुणवत्ता, चितानु के आसपास जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

    मानसरोवर में शिप्रापथ 60 फीट चौड़ी सड़कों पर भी डीएलसी दरें 34 फीसदी बढ़ाई है। यहां 60 फीट सड़क पर पहले डीएलसी दर 11225 रुपए थी, जो बढ़ाकर अब 15000 रुपए कर दी। इसी तरह शिप्रा पथ पर ही 80 फीट रोड पर आवासीय डीएलसी 32 फीसदी बढ़ाकर 13646 से 18000 रुपए कर दी गई है। इसी तरह हसनपुरा एरिया में राकड़ी, राव जी का बंधा एरिया में भी 30 फीसदी तक दरों में इजाफा किया गया है।

मुरलीपुरा ए, बी, सी, डी ब्लॉक में डीएलसी की दरों में 15 फीसदी का इजाफा किया है। अम्बाबाड़ी एरिया में मेटल कॉलोनी में 20 फीसदी, जेपी कॉलोनी नया खेड़ा में 17 फीसदी, नाहरी का नाका के पास शिवशक्ति कॉलोनी में 19 फीसदी और न्यू सुभाष कॉलोनी में 22 फीसदी डीएलसी दरें बढ़ाई हैं।

सिरसी रोड और उसके आसपास के एरिया पांच्यावाला, मीनावाला, कनकपुरा, जयपुरियों का बास, गोकुलपुरा, धावास, बदरवास एरिया में डीएलसी की दरें 26 फीसदी बढ़ाई है।

अन्य सम्बंधित खबरे