It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जवाहर कला केन्द्र की ओर से शास्त्रीय संध्या का आयोजन किया गया। अमान मोहम्मद ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। उन्होंने विभिन्न बंदिशें पेश कर वाहवाही लूटी। बड़ी संख्या में श्रोताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुर लहरियों ने सुधी श्रोता को मंत्र मुग्ध किया।
अमान ने राग बिहाग से प्रस्तुति की शुरुआत की। उन्होंने विलंबित ख्याल की बंदिश 'कैसे ये सुख सोहे' गायी। इसके बाद उन्होंने मध्य लय ताल झपताल में निबद्ध बंदिश 'कौन जोगी होए' पेश की। इसके बाद ताल तीन ताल में निबद्ध पीली सी कामणगार को पेश किया।
इसके बाद द्रुत तीन ताल में दरस पिया अब लो नहीं आवे को बखूबी पेश किया। फिर तराना और शास्त्रीय संगीत के सौंदर्य से सराबोर विभिन्न बंदिशों को प्रस्तुत कर श्रोताओं की दाद बटोरी। तानपुरे पर डॉ. रचना पारीक और चन्द्र शेखर, तबले पर मुजफ्फर रहमान, सारंगी पर जाकिर हुसैन और हारमोनियम पर जाकिर धौलपुरी ने संगत की।
राष्ट्रीय महिला आयोग और आरसीडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक् . . .
2025-07-05 16:29:09
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राइसेम में आयोजित हुआ राज्य स्तरी . . .
2025-07-05 16:26:24
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
राज्यपाल से राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में . . .
2025-07-05 16:27:26
जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है . . .
2025-07-05 16:25:06
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30