It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर के जे.के. लोन हॉस्पिटल में मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां किडनी की बीमारी से ग्रसित एक दस साल के बच्चे को गलत खून चढ़ा दिया।
मामला 9 दिसंबर का है। मंगलवार को जब मामला सामने आया तो हॉस्पिटल अधीक्षक कैलाश मीणा की ओर से कमेटी बनाई गई है। दावा किया जा रहा है कि-बच्चे की हालात अभी स्थिर है।
जानकारी के अनुसार 10 साल के बच्चे की किडनी के बीमारी की शिकायत थी। बचपन से ही उसकी किडनी छोटी थी। 4 दिसंबर को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन जेके लोन हॉस्पिटल लेकर आए।
यहां उसे क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट करवाया गया था। बच्चा कैलाश मीणा की यूनिट में ही एडमिट था। बच्चे का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव है। 7 दिसंबर को ब्लड चढ़ाना था। इस दौरान ब्लड बैंक की ओर से O पॉजिटिव की जगह AB पॉजिटिव ब्लड दे दिया और चढ़ा दिया गया।
दो दिन बाद 9 दिसंबर को दोबारा ब्लड चढ़ाया, जो AB पॉजिटिव था। इस दौरान जब मरीज की फाइल सामने आई तो इस पूरी गड़बड़ का खुलासा हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल, गुरु पूर्णिमा पर राज्य सरकार गुर . . .
2025-07-10 12:19:22
प्रदेश में व्यापार को आसान और सस्ता बनाने पर सरकार का फोकस : राज् . . .
2025-07-10 12:16:48
मुख्यमंत्री का डीग दौरा: श्रीनाथ जी के दर पर शीश नवाया, किया जल स . . .
2025-07-10 12:13:04
जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके . . .
2025-07-10 12:13:55
जयपुर में हो सकेगी बच्चों की हार्ट सर्जरी:20 करोड़ में बना ऑपरेशन- . . .
2025-07-10 11:59:06
डिजिटल अरेस्ट' का डर दिखाकर फ्रॉड करने वाली गैंग का जयपुर साइबर क . . .
2025-07-09 12:59:10