It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मसीहा बने लोगों का सम्मान करेगी पुलिस
By Lokjeewan Daily - 23-12-2024

भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड स्थित डीपीएस कट पर हुई दुखांतिका में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले योद्धाओं की पहचान करने के लिए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बगरू एसीपी हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में 6 सदस्यों की टीम बनाई है।

जिसमें भांकरोटा एसएचओ मनीष गुप्ता, एसआई सुरेन्द्र, हैड कांस्टेबल प्रवीण, साइबर सैल दिनेश शर्मा, बहादुर सिंह व श्रीराम को शामिल किया है। ये टीम हादसे के वायरल वीडियो और आस-पास के अस्पतालों के सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस, कॉल डिटेल और लोकेशन का एनालिसिस कर उन योद्धाओं की पहचान करेगी, जिन्होंने हादसे के वक्त घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाया और रेस्क्यू में मदद की है।

पुलिस ने रविवार शाम तक 13 योद्धाओं की पहचान कर ली और बाकी के प्रयास जारी है। ये टीम 5 दिन में रिपोर्ट देगी। डीसीपी बोले हमारी तो ड्यूटी है, लेकिन ऐसे हादसे के वक्त आमजन आगे बढ़े और अपनी जान की परवाह किए बिना ही रेस्क्यू में मदद की और घायलों को अस्पताल तक भी पहुंचाया।

हादसे के बाद कुछ लोगों के मदद के फोटो-वीडियो सामने आए हैं। अन्य लोगों की पहचान के लिए टीम बनाई हैं, ताकि सभी को सम्मान मिले और उनसे प्रेरित होकर आगे भी लोग मदद के लिए आगे आए। इसलिए टीम तकनीकी रूप से सभी की पहचान कर रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे