It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अमर गायक मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिन को शहर के 7 सुपर सिंगर्स ने उन्हीं के गाए 25 एकल और युगल गीत प्रस्तुत कर सेलीब्रेट किया। ‘आसमान से आया फरिश्ता’ नामक ये कार्यक्रम रविवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में ‘म्यूज़िक दीवाने’ ग्रुप की ओर से सिंगर राजेश शर्मा, जय शर्मा और धर्मेन्द्र छाबड़ा के संयोजन में आयोजित किया गया।
जय शर्मा ने 1969 में रिलीज फिल्म ‘जीने की राह’ का गीत ‘आने से उसके आए बहार’, धर्मेन्द्र छाबड़ा ने 1967 में रिलीज फिल्म ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ का गीत ‘अकेले अकेले कहां जा रहे हो, राजेश शर्मा ने 1968 में रिलीज़ फिल्म ‘’ कन्यादान’ का गीत ‘लिखे जो ख़त तुझे’, गीतिका चतुर्वेदी ने 1966 में रिलीज फिल्म ‘लव इन टोक्यो’ का लता मंगेशकर का गाया गीत ‘ओ मेरे शाहे खुबा ओ मेरी जानेजनाना’, नीलम शर्मा ने 1970 में रिलीज फिल्म ‘पगला कहीं कहा’ का लता मंगेशकर का गाया गीत ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’, ममता झा ने 1965 में रिलीज फिल्म ‘आरजू़’ का लता मंगेशकर का गाया गीत ‘अजी हमसे बचकर कहां जाईएगा’, और जया शर्मा ने 1964 में रिलीज फिल्म ‘संगम’ के गीत ‘ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर’, गीत का लता मंगेशकर का गाया वर्जन प्रस्तुत कर मरहूम रफी को खिराजे अकीदत पेश की। कार्यक्रम इसके अलावा कुल 26 एकल और युगल गीतों को इन कलाकारों ने बहुत ही शिद्दत और सुकून के साथ पेश कर वहां मौजूद लोगों को अपने मोहपाश में बांध लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर मौजूद संगत कलाकारों की-बोर्ड वादक रवि टिलयानी व पवन जैन, ऑक्टापैड पर दीपू सोलंकी, लीड गिटार डैनी डेविड, बेस गिटार कार्लटन होजेज़, ढोलक महेन्द्र शर्मा मंटू, सेक्सोफोन रशीद खान और ड्रम पर विनोद मेघवंशी ने रफी के गाए गीत ‘पुकारता चला हूं मैं’ की धुन बजाकर की। इसमें राजेश शर्मा, जय शर्मा, धर्मेन्द्र छाबड़ा, जया शर्मा, गीतिका चतुर्वेदी, ममता झा और नीलम शर्मा जैसे कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52