It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सवाई मानसिंह (SMS) में अब इमरजेंसी का विस्तार कर एक अलग से इमरजेंसी यूनिट तैयार की जाएगी। वर्तमान में एक छोटे से हॉल में संचालित इमरजेंसी में एक समय में अधिकतम 16 से 20 मरीजों का इलाज किया जा सकता है। इसका विस्तार होने के बाद यहां एक समय में 70 या उससे ज्यादा मरीजों काे ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा।
डॉक्टरों का दावा है कि अगले साल ये काम पूरा हो जाएगा। प्रदेश में किसी भी हॉस्पिटल का सबसे बड़ा इमरजेंसी ब्लॉक बनेगा। जहां एक साथ 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।
एसएमएस हॉस्पिटल के ही इमरजेंसी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. बी.पी. मीणा ने बताया- आरईसी से मिले सीएसआर फंड की मदद से काम शुरू करवाया जा रहा है। इसमें इमरजेंसी का विस्तार करके यहां 70 बैड की व्यवस्था की जाएगी। विस्तार के बाद इसी जगह पर जनरल और आईसीयू वार्ड बनाकर सेंट्रल लैब बनाने की योजना प्रस्तावित है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच भी यहीं हो सके।
अभी जगह छोटी, 5 कैबिन, एक सीपीआर रूम और एक माइनर ओटी
डॉ. बी.पी. मीणा ने बताया- वर्तमान में इमरजेंसी में 5 कैबिन हैं, जिसमें एक साथ 10 मरीजों को बैड या स्ट्रेचर पर लैटाकर ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसके अलावा सीपीआर रूम में भी एक समय में 2 मरीजों और छोटी माइनर ओटी में 2 मरीज और कैबिन के बाहर की जगह 4 मरीजों को ट्रॉली पर लेटाकर ट्रीटमेंट दिया जाता है।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52