It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर के पतंगबाजी के दौरान 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये सभी लोग उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इनमें से 10 मरीज ऐसे हैं, जिनके पतंग उड़ाने के दौरान गिरने या लूटने के दौरान टक्कर लगने से सिर में चोट आई है। वहीं 11 लोगों को मांझे से चेहरे, हाथ और गले पर कट लग गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक करीब 10 गंभीर मरीजों की पोलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया है।
ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज और ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया- हॉस्पिटल में 13 से 15 जनवरी तक के लिए इमरजेंसी में विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जरी के अलावा एनिस्थिसिया, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और ईएनटी के डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई है।
डॉ. धाकड़ ने बताया- कि 13 जनवरी से आज शाम 5 तक कुल 49 मरीज ट्रॉमा सेंटर में अब तक आ चुके हैं, जो पतंगाबाजी के दौरान घायल हुए हैं। इसमें से 10 के सिर में चोट लगी है, जबकि 11 मरीज मांझे से कटने के बाद उपचार के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि गंभीर घायल करीब 10 मरीजों को पॉलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
डॉ. धाकड़ ने बताया कि मकर संक्रांति पर तीन दिन (13 से 15 जनवरी तक) ज्यादातर केस मांझे से कटने के आते हैं। इसमें गर्दन, नाक के कटने के अलावा हाथ और चहरे पर मांझे से गंभीर रूप से कटने के केस आने की स्थिति को देखते हुए ईएनटी और जनरल सर्जरी के डॉक्टर्स की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है।
इसके अलावा पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने अथवा पतंग लूटते समय दुघर्टना में घायल होने के भी कुछ केस आते हैं। इसे देखते हुए न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स भी राउंड दि क्लॉक ड्यूटी पर रहते हैं।
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55