It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। प्रदेश में गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर करने को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। विभाग के मंत्री सुमित गोदारा की ओर से बार बार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि किसी भी किसान को रजिस्ट्रेशन या अन्य किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विभागीय अधिकारी हर वक्त मुस्तैद रहें। गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पांच राज्यों के मंत्रियों की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की ओर से राज्य सरकार की ओर की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरह अन्य राज्यों को भी समय रहते पूरी तरह मुस्तैद हो जाना चाहिए ताकि किसानों को कोई परेशानी ना
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गेहूं की खरीद देश में सबसे ऊंची दर पर किया जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी की ओर से किसानों को बड़ी सौगात दी जा रही है। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 125 रुपए का बोनस दिया जा रहा है। गोदारा ने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन राजस्थान के किसानों को बोनस सहित 2550 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
259 केंद्रों पर होगी खरीद
मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी दी कि गेहूं की खरीद एफसीआई, राजफैड, तिलम संघ, नेफेड और एनसीसीएफ की ओर से की जाएगी। प्रदेशभर में कुल 259 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एफसीआई के 153, राजफैड के 15, तिलम संघ के 45, नैफेड के 15 और एनसीसीएफ के 31 खरीद केंद्र शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन जारी, खरीद 10 मार्च से
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक होगी। गेहूं बेचने के लिए किसानों राज्य सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो कि 25 जून तक चलेगी। ना केवल दिन के समय बल्कि किसान 24 घंटों में कभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बुधवार तक करीब 14 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर किसी किसान भाई को किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6030 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।
अशोक गहलोत का बीजेपी और आरएसएस पर हमला
16-01-2025
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल
14-01-2025
डेंगू-चिकनगुनिया :राजस्थान में 13 दिन में 45 केस मिले; मलेरिया क . . .
2025-01-16 13:40:23
दिल्ली- जयपुर हाइवे पर कैमिकल टैंकर में लगी आग . . .
2025-01-16 13:34:13
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबसे अधिक पानी वाला राज्य होगा राजस्थ . . .
2025-01-16 13:29:31
गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर अहम बैठक, केंद्रीय मंत्री प्रह्ला . . .
2025-01-16 15:30:48
अशोक गहलोत का बीजेपी और आरएसएस पर हमला . . .
2025-01-16 15:28:27
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06