It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे एक्टर विक्की कौशल
By Lokjeewan Daily - 04-02-2025

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मंगलवार को जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया। अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के लिए जयपुर आए विक्की ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया है।

फिल्म के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाने पर हुए विवाद पर विक्की ने कहा- इस मूवी के स्क्रिप्ट पर टीम ने ढाई साल लगाए हैं। एक-एक ऐतिहासिक तथ्य पर काम हुआ है। इसलिए किसी तथ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।

राजमंदिर सिनेमा में उन्होंने फैंस से इंटरेक्शन करते हुए कहा- खम्मा घणी जयपुर! यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता। आप सबके प्यार के लिए धन्यवाद। मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा हाे नहीं सकता। जब भी कोई मूवी रिलीज होती है। उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है। जयपुर की धरती, लोगों के प्यार और आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मैं जब जयपुर आया हूं, फिल्म हिट हुई है।

उन्होंने कहा- पहले दो बार मैं जयपुर आया था। पहली बार आया था, जब मेरी मूवी 'जरा हटके जरा बचके' आई थी। उसमें तेरे वास्ते सॉन्ग का लॉन्च हमने यहां किया था। वो गाना और वो फिल्म आपने सुपरहिट करा दी। इसके बाद दूसरी बार मैं सैम बहादुर मूवी लेकर आया। उसे भी आप लोगों ने सुपरहिट करा दी। अब इस बार 'छावा' लेकर आया हूं। इस बार सुपरहिट से आगे जाना है। उन्होंने लोगों से पूछा कि इसे सुपरहिट से ऊपर लेकर जाएंगे न?

अन्य सम्बंधित खबरे