It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल पार्षदों ने मेयर कुसुम यादव पर विश्वासघात के आरोप लगाए हैं। वहीं डिप्टी मेयर असलम फारुखी ने निगम के बदले हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा- जब आम जनता और पार्षदों के काम ही नहीं हो रहे है तो नगर निगम को भंग कर देना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल पार्षदों पर तंज कसते हुए कहा कि वह न इधर के रहे हैं और न उधर के रहे हैं।
नगर निगम के डिप्टी मेयर असलम फारुखी ने कहा- जयपुर में भारतीय जनता पार्टी ने जब से कार्यवाहक मेयर बनाया है। उसके बाद से नगर निगम के हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। मेयर पार्षदों तक की सुनवाई नहीं कर रही है। विकास कार्यों की फाइल तक नहीं निकाल रही है। हालत इतने बिगड़ गए है कि कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव पार्षदों से मिलती तक नहीं है। वह बस आती है और चली जाती है। न जाने भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कार्यवाहक मेयर क्यों बनाया है?
डिप्टी मेयर ने कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आम जनता के बहुमत के साथ विश्वासघात किया है। जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। तब हमने नगर निगम ग्रेटर में बीजेपी की ही कार्यवाहक मेयर बनाई थी। नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद बीजेपी सरकार ने बीजेपी समर्थक पार्षद को कार्यवाहक मेयर बना दिया है, जो पूरी तरह गलत है। वैसे काम भी नहीं कर रही ही हैं। इससे निगम के हालात ही बद से बदतर हो रहे हैं। जल्द ही मैं आम जनता के साथ मेयर के खिलाफ नगर निगम मुख्यालय का घेराव करूंगा।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03