It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर,। राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार ने 8 मार्च को विशेष पहल करते हुए पूरे राजस्थान में रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की है।
रोडवेज की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बुधवार को यह घोषणा की गई। रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि निशुल्क यात्रा की सुविधा 8 मार्च की मध्य रात्रि से 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
यह ऑफर राजस्थान की राज्य सीमा के भीतर चलने वाली सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों पर लागू है। एसी और वोल्वो बसें इस योजना में शामिल नहीं हैं। अंतरराज्यीय मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क यात्रा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर ही लागू होगी। अधिकारी ने बताया कि अगर कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो राजस्थान के भीतर उसकी यात्रा निशुल्क होगी और राज्य की सीमा पार करने के बाद उसे दिल्ली की शेष यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा।
राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी गतिशीलता को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने दोहराया कि मुफ्त यात्रा सुविधा केवल गैर-एसी बसों के लिए उपलब्ध है और यह राजस्थान के अंदर ही सीमित है। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है और इसका उद्देश्य इस विशेष अवसर पर महिलाओं के लिए सुविधाजनक और लागत-मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।
बता दें कि महिलाओं के योगदान को पहचानने और सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 को 'एक्सीलरेट एक्शन' थीम पर मनाया जाएगा। एक्सीलरेट एक्शन महिलाओं की प्रगति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली रणनीतियों, संसाधनों और गतिविधियों को आगे बढ़ाने का एक विश्वव्यापी आह्वान है।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03