It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

महिला दिवस विशेष -शिक्षामंत्री ने किया स्कूली छात्राओं से संवाद
By Lokjeewan Daily - 08-03-2025

जयपुर,। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने महिला दिवस के खास अवसर पर शनिवार को अपने सरकारी आवास पर राजकीय विद्यालयों की छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित लाड़ो प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी। यह योजना बालिका सुरक्षा एवं सहायता के लिए राज्य सरकार की एक अभिनव पहन है जिसके तहत विभिन्न चरणों में रुपए एक लाख की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है। संवाद के प्रारंभ में शिक्षामंत्री ने प्रत्येक छात्रा से उनका परिचय पूछा और शैक्षिक जानकारी ली। साथ ही उनके विद्यालय में आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव मांगे। इसके बाद छात्राओं को लाड़ो प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्नों के जवाब भी दिए। इस दौरान उन्होंने विभाग के नवाचारों एवं उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से बताया। शिक्षामंत्री ने सभी छात्राओं से उनके सपनों की उड़ान के बारे में भी पूछा और सभी को कलम एवं फोल्डर देकर सभी का हौसला बढ़ाया।

शिक्षामंत्री ने छात्राओं के साथ उपस्थित महिला शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

राजस्थान सरकार द्वारा एक अगस्त, 2024 को प्रदेशभर में लागू लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 साल की आयु पूर्ण होने तक किस्तों में एक लाख रुपए की राशि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए खातों में दी जाएगी। 2500 रुपए की पहली किस्त चिकित्सा संस्थानों में लड़की के जन्म के समय अकाउंट में भेजी जाएगी, जबकि इतने की ही दूसरी किस्त बालिका के एक साल पूरा होने एवं टीका लगने पर दी जाएगी।

अन्य सम्बंधित खबरे