
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
 By Lokjeewan Daily - 08-04-2025
 By Lokjeewan Daily - 08-04-2025जयपुर में देर रात एक बेकाबू कार ने 6 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने गणगौरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दुर्घटना थाना यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हादसा नाहरगढ़ थाना इलाके में हुआ।
एएसआई हंसराज ने बताया- ओवर स्पीड कार ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास वह तीन जगहों पर एक्सीडेंट करता हुआ भागा। लोगों ने उसे पकड़ लिया। ड्राइवर उस्मान खान (62) को डिटेन करने के साथ ही कार को जब्त कर लिया है।
 
  
          राज्य के सभी शहरी निकायों में 3 से 7 नवम्बर तक लगेंगे ‘शहरी सेवा . . .
2025-10-30 17:24:22
पारदर्शी मॉनिटरिंग और गुणवत्तापूर्ण सड़कों से सशक्त होगा ग्रामीण . . .
2025-10-30 12:17:37
जन-जन तक पहुंचाएं एक भारत-श्रेष्ठ भारत तथा आत्मनिर्भर भारत का संद . . .
2025-10-30 12:12:28
गौ सेवा के लिए समर्पित होकर करें काम : भजनलाल शर्मा . . .
2025-10-30 17:26:41
पृथ्वीराज नगर की तर्ज पर स्पेशल डवलपमेंट प्लान बनाकर भूखंडधारियों . . .
2025-10-30 12:14:55
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58