
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड पर सवारियों से मोबाइल और नकदी लूटने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के चार स्मार्टफोन और एक धारदार कटर भी बरामद किया है। ये आरोपी यात्रियों को डराने-धमकाने और हथियार दिखाकर वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार (IPS) ने बताया कि परिवादी गुड्डू पेंटर ने रिपोर्ट दी कि 4 मई की रात वह सिंधी कैंप बस स्टैंड के वेटिंग रूम में सो रहा था, तभी 3-4 लोग आए और उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल, मोबाइल कवर में रखे 6000 रुपए और ईयरफोन लूट लिए। विरोध करने पर एक युवक ने उसके हाथ की अंगुली काट ली और लोहे के नुकीले हथियार से जान से मारने की धमकी दी। लुटेरे आपस में 'मोनू', 'ताहिर' नाम से एक-दूसरे को पुकार रहे थे।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा : मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंधीकैम्प थाने में मुकदमा संख्या 58/2025 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 307, 56 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गैंग तक ऐसे पहुंची पुलिस : अपर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल व सहायक पुलिस आयुक्त सदर धर्मवीर सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी श्याम सुंदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अथक प्रयासों के बाद गैंग के दो बदमाशों ताहिर और मोनू सिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार स्मार्टफोन और एक धारदार कटर बरामद हुआ।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम : ये आरोपी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टारगेट तलाशते थे। जैसे ही यात्री नींद या थकान में होते, ये मोबाइल व नकदी चोरी कर लेते। विरोध होने पर लोहे के नुकीले हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते और भाग जाते।
गिरफ्तार आरोपी : ताहिर पुत्र बुन्दू, उम्र 24 वर्ष, निवासी संजय कॉलोनी, भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र, जयपुर। मोनू सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव बाटी, थाना जैत, जिला मथुरा (उ.प्र.), हाल निवासी सिरसी रोड, जयपुर।
इनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में चोरी और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
स्पेशल टीम के सदस्य : श्याम सुंदर, उप निरीक्षक, थानाधिकारी सिंधीकैम्प, सुरेश कुमार, एएसआई, सतवीर, कॉन्स्टेबल (9391), श्रवण कुमार, कॉन्स्टेबल (11866), मक्खनलाल, कॉन्स्टेबल (9138)
विशेष भूमिका : इस संपूर्ण कार्रवाई में कांस्टेबल सतवीर (9391) की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनकी सक्रियता और सूझबूझ से ही गैंग तक पहुंचने में सफलता मिली।
नकली घी का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार
10-12-2025
जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल
05-12-2025
सोबर का जरसी वितरण कार्य क्रम जारी
05-12-2025
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिर . . .
2025-12-12 12:37:56
प्रदेश की 225 एडवोकेट्स बार के चुनाव आज . . .
2025-12-12 12:31:31
राजस्थान केवल एक डेस्टिनेशन नहीं, निवेश का पावर हाउस भी : शेखावत . . .
2025-12-11 13:04:28
जयपुर में इंटरनेशनल हेल्थ साइकोलॉजी सेमिनार की शुरुआत . . .
2025-12-12 12:43:06
जयपुर मेट्रो फेज-2 को मंजूरी:अब मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ . . .
2025-12-12 12:40:05
जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की चार फ्लाइट्स स्थगित . . .
2025-12-12 12:33:51