It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

इटली में नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे
By Lokjeewan Daily - 12-07-2025

इटली की होटल में जॉब लगाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। दो लाख रुपए मंथली सैलरी मिलने के लालच में युवक को फांसा गया। शातिर जालसाज वीजा के नाम पर युवक से रुपए ऐंठते रहे। करणी विहार थाने में पीड़ित युवक ने मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया- अजमेर के केकड़ी निवासी विशाल राव (28) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जयपुर में जॉब करने के दौरान पांच्यावाला बस स्टेंड पर उसकी मुलाकात विजेंद्र सिंह से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी विजेंद्र सिंह ने खुद की इटली में अच्छी जान-पहचान होना बताया। राजस्थान के बहुत से लोगों को इटली में अलग-अलग होटलों में जॉब दिलाने के बारे में बताया। इटली की नामी होटल में जॉब लगाने के लिए कहा।

बातों में आने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इटली में जॉब लगाने का झांसा दिया। वीजा के एवज में 1.63 लाख रुपए खर्च होना बताया। उसे झांसा दिया गया कि इटली में होटल में जॉब के दौरान उसे इंडियन करेंसी में 2 लाख रुपए से अधिक मंथली सैलरी मिलेगी।

जनवरी-2025 में पीड़ित ने कहे अनुसार उन्हें 1.63 लाख रुपए दे दिए। आरोप है कि उससे कुछ ब्लैंक डॉक्युमेंट पर साइन भी करवाए गए। वीजा के काम में दिक्कत आने की बताकर मार्च 2025 में 80 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी 15 हजार रुपए खर्चा बताकर ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए।

अलग-अलग बहाना बनाकर रुपए लेने के दौरान 1 लाख रुपए ओर देने की डिमांड की। बार-बार रुपयों की डिमांड को देखकर पीड़ित ने अपने दिए कुल 2.58 लाख रुपए लौटने के लिए कहा। रुपए देने का दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकाया। बोला- मैं इटली चला जाऊंगा, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित ने करणी विहार थाने में FIR दर्ज करवाई।

अन्य सम्बंधित खबरे