It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में रविवार को 70 हजार से अधिक लोगों का भोज हुआ। रियासतकालीन परंपरा को जीवंत करते हुए ‘जयपुर की ज्योणार’ की फिर से शुरुआत हुई। अग्रवाल कॉलेज ग्राउंड (सांगानेरी गेट के पास) में इसका आयोजन हुआ। शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग देसी घी में बनी दाल,बाटी, चूरमा और मिर्ची के टिपोरे का स्वाद लेने पहुंचे।
आयोजन को लेकर तीन विशाल वाटरप्रूफ डोम में भोजन की व्यवस्था की गई, जहां एक बार में 4000 लोग टेबल-कुर्सी पर बैठकर भोजन किया।
जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने सुबह आयोजन की शुरुआत करते हुए लोगों को दाल, बाटी परोसी थी। इसके साथ आयोजन स्थल पर जयपुर की कलाओं, हस्तशिल्प और इतिहास को दर्शाती झांकियां भी लगाई गई थी।
आयोजन समिति के सदस्य अजय यादव ने बताया - रात 10 बजे तक कार्यक्रम में 70 हजार से अधिक लोगों ने भोजन किया। देर रात तक भी काफी लोगों की भीड़ गेट पर थी। इस पर हमने उन्हें भी अंदर लिया। आयोजन समिति की ओर से सभी के भोजन की व्यवस्था की गई थी।
जयपुर के व्यापारियों ने यह बीड़ा उठाया था। दिन-रात मेहनत करके आज इतने बड़े आयोजन को करने में सफलता मिली। इस बार 20 रुपए एक से टोकन मनी ली थी।
आयोजकों ने बताया कुल 70 हजार लोगों ने भोज किया। इनमें 50 हजार कूपन के अलावा 20 अन्य आमंत्रित लोग भी शामिल थे।
श्रावण मास का प्रथम सोमवार - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सहस . . .
2025-07-14 13:24:15
दौसा-गंगापुर रेलमार्ग पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा . . .
2025-07-12 13:05:15
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जोधपुर में खिलाड़ियों से की सीधी बात . . .
2025-07-11 13:22:08
ट्विंकल पुरोहित बनीं मिस राजस्थान 2025 . . .
2025-07-14 13:16:06
अमित शाह का OSD बताकर ज्वेलर युवती से गहने लिए . . .
2025-07-14 13:14:21
जयपुर में रविवार को रियासतकालीन परंपरा को जीवंत करते हुए ‘जयपुर . . .
2025-07-14 13:10:09