It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS ) को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल की ऑफिशियल आईडी पर धमकी देते हुए रविवार देर रात ईमेल भेजी गई। लिखा है- बम हमारे शरीर में लगा है। हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी
स्कूल प्रशासन ने फौरन पुलिस को खबर दी। एहतियातन स्कूल की बिल्डिंग से 3500 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
विद्याधर नगर थाने के एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया- विद्याधर नगर के सेक्टर-1 में MGPS स्कूल है। रविवार देर रात स्कूल की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया। इसमें विस्फोटक रखकर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुबह करीब 9:15 बजे स्कूल प्रशासन के ई-मेल चेक करने पर इसकी जानकारी हुई।
रात 12:25 बजे आया मेल, आधे घंटे में निकाले गए बच्चे एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली। रात 12:25 बजे स्कूल को धमकी भरा मेल आया था। आधे घंटे में स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। स्कूल की पूरी जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। साइबर टीम मेल की जांच कर रही है।
मेल में लिखा था- बम हमारे शरीर पर लगा हुआ है। एमजीपीएस स्कूल में आरएफआईडी के कॉन्टैक्ट में आते ही एक्टिवेट हो जाएंगे। हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी। प्लान बी के तहत दो बम स्कूल में भी प्लांट किए गए हैं।
ट्विंकल पुरोहित बनीं मिस राजस्थान 2025
14-07-2025
जस्टिस केआर श्रीराम बने राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधी . . .
2025-07-21 17:45:09
मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक:अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में अलर्ट . . .
2025-07-21 12:59:09
पानी का बहाव तेज होने पर बनास नदी में फंसे 17 लोगों को SDRF ने बच . . .
2025-07-19 13:36:47
जयपुर में युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे . . .
2025-07-21 13:19:54
जयपुर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ान . . .
2025-07-21 13:15:43
मिस राजस्थान-2025 की विनर बोलीं- ये जीत अंत नहीं शुरुआत . . .
2025-07-19 13:21:16