It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर के 'द पैलेस स्कूल' को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह स्कूल प्रशासन को धमकी भरा ई-मेल मिला है। माणकचौक थाना पुलिस सहित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल को खाली करवा। बम और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से तलाशी ली गई। स्कूल में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर राहत की सांस ली गई।
SHO (माणक चौक) धर्म सिंह ने बताया- सिटी पैलेस स्थित 'द पैलेस स्कूल' को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल किया गया था। स्कूल की ऑफिशियल मेल आईडी पर रविवार रात 7:55 बजे धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। सोमवार सुबह स्कूल खुलने पर स्टाफ व स्टूडेंट्स पहुंचे। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने ऑफिशियल मेल आईडी चेक की। धमकी भरे ई-मेल में स्कूल को बम से उड़ाने के लिखा हुआ था। बम की धमकी मिलने पर स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी के साथ दहशत फैल गई।
डेढ़ घंटे तलाशी, नहीं मिला कुछ
स्कूल प्रशासन की सूचना पर माणक चौक थाने के जाब्ते सहित पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने बम व डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाने के साथ ही पूरे स्कूल को खाली करवाया। बम व डॉग स्क्वॉयड की टीम ने पूरे स्कूल की तलाशी ली। सर्च के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु स्कूल व उसके आस-पास नहीं मिलने पर राहत की सांस ली। करीब डेढ़ घंटे तलाशी के बाद स्कूल को भेजा धमकी भरा ई-मेल फेक होने का पता चला। पुलिस की ओर से FIR दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
सवा महीने पहले भी मिली थी धमकी 'द पैलेस स्कूल' को करीब सवा महीने पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछली बार भी 15 जून (रविवार) को स्कूल की ऑफिशियल मेल पर बस से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था।
राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों की 5418 सीटों पर एडमिशन शुरू . . .
2025-07-28 17:29:27
हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का ऑटोमैटिक कटेगा चालान . . .
2025-07-28 17:26:58
झालावाड़ स्कूल हादसे में लापरवाही पर गिरी गाज : महिला प्रिंसिपल स . . .
2025-07-25 18:16:24
हीरापुरा बस स्टैंड से नहीं होगा बसों का संचालन . . .
2025-07-28 17:34:07
जयपुर के 'द पैलेस स्कूल' में बम की धमकी . . .
2025-07-28 17:31:33
सिंधी कैंप से नहीं चलेंगी अजमेर रूट की सभी बसें: . . .
2025-07-25 17:23:51