It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

8 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित
By Lokjeewan Daily - 26-08-2025

राजस्थान में भारी बरसात ने आमजन, किसानों के साथ-साथ प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। भारी बरसात से प्रदेश में कई इलाके जलमग्न हो गए। कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। उदयपुर में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोटा यूनिवर्सिटी ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी। 8 जिलों में मंगलवार की स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी।

मौसम विभाग ने राज्य में अगले 2-3 दिन कुछ ही जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को जालोर, सिरोही, उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बाड़मेर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं, अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इधर, भारी बारिश के बाद सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया है। उदयपुर में खेरवाड़ा-झाड़ोल रूट NH 927ए पर सोम नदी का पानी आ गया है। इसकी वजह से रास्ता बंद है। वहीं खेरवाड़ा के अकोट गांव में घर और दुकानें डूब गई। अंदर जो लोग थे, उनको सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। यहां पर पानी में 2 भैंस बह गईं।

सिरोही में शिवगंज-सुमेरपुर के बीच जवाई नदी की रपट पर कार बह गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार सवार एक महिला और पुरुष को बचाया। दौसा में सिकंदरा चौराहा (ढाबर ढाणी के पास) स्थित जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 23 अगस्त से पानी भरा हुआ है।

अन्य सम्बंधित खबरे