It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राजस्थान सरकार की टाउनशिप पॉलिसी-2024 के प्रावधानों के अनुरूप विकासकर्ताओं के पंजीकरण के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में योजनाओं के विकास को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाना है। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि नगरीय विकास विभाग, राजस्थान द्वारा 17 जुलाई, 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के सभी शहरों के नगरीय क्षेत्रों में योजनाएं विकसित करने के लिए सभी विकासकर्ताओं का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के तहत, जेडीए क्षेत्राधिकार में कार्य करने वाले विकासकर्ताओं के लिए पोर्टल की शुरुआत की गई है।
इस पोर्टल पर टाउनशिप पॉलिसी-2024 के प्रावधानानुसार खातेदार / एलएलपी / पार्टनरशिप / प्रोप्रायटरशिप फर्म्स / कंपनी आदि द्वारा विकासकर्ता के रूप में अपनी तकनीकी एवं वित्तीय क्षमता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों (A, B, C, D) में पंजीकरण करवाए जाने की सुगम सुविधा जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गयी हैं। जिससे पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण रूप से सुगम और पारदर्शी हुई है।
इससे कोई भी खातेदार या विकासकर्ता इस पोर्टल के माध्यम से अपनी योजना विकसित करने के लिए आसानी से पंजीकरण करवा सकता है। जेडीए का यह कदम टाउनशिप पॉलिसी-2024 के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगा और शहरी विकास परियोजनाओं को गति देगा। पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर ही की जाएगी।
22-08-2025
RAS 2023 इंटरव्यू : फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र वालों पर RPSC का श . . .
2025-08-28 12:50:05
लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्यवाही करे - ऊर्जा मंत् . . .
2025-08-28 12:48:07
BAP विधायक रिश्वत केस में सदाचार कमेटी आज देगी रिपोर्ट . . .
2025-08-28 12:27:14
जेडीए का गेम चेंजर : टाउनशिप के लिए अब रजिस्ट्रेशन होगा ऑनलाइन . . .
2025-08-28 12:53:01
थैलेसीमिया-एनीमिया के मरीजों का इलाज अब एक जगह होगा . . .
2025-08-28 12:30:13
दफ्तरों में बैठे सफाई कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन . . .
2025-08-27 16:57:10