It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। परकोटा क्षेत्र दरिया बन गया, वहीं जवाहर नगर, राजा पार्क जैसे इलाकों में बिजली गुल हो गई और करणी पैलेस रोड तालाब में तब्दील हो गई।
गलता जी के पीछे फंसे 15-20 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला। चारदीवारी में घुटनों तक पानी भर गया, काले हनुमान जी मंदिर में भी पानी घुस गया।
पन्नीगरान में सड़कें नदी की तरह बहने लगीं और सड़कों पर फंसे वाहनों को स्थानीय लोगों ने धक्का देकर निकाला। बुधवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया, हालांकि जलझूलनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने बारिश की परवाह किए बिना गोविंद देव जी के दर्शन किए।
गलता जी में रेस्क्यू ऑपरेशन, मोती डूंगरी में जलभराव जयपुर में भारी बारिश के चलते गलता जी के पीछे 15 से 20 लोग फंस गए, जिन्हें सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, मोती डूंगरी रोड से नायला तक सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं, जहां 4 से 5 फीट तक पानी भरने से लोगों को कमर तक पानी में डूबकर रास्ता पार करना पड़ा।
काले हनुमान जी मंदिर में घुसा पानी, बैरिकेड्स भी नाकाम शहर में भारी बारिश का असर मंदिरों तक देखने को मिला। काले हनुमान जी मंदिर में बारिश का पानी अंदर तक चला गया। मंदिर में पानी को रोकने के लिए लोहे के प्लेटनुमा बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पानी मंदिर में प्रवेश कर गया।
एसएमएस हॉस्पिटल में जलभराव, मरीजों को परेशानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में भी बारिश का पानी घुस गया। तेज बारिश के बाद डीडीसी काउंटर 10, 11 और बिलिंग काउंटर के सामने पानी भरने से दवाइयां लेने और जांचों के बिल बनवाने के लिए आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीएनजी संस्थाओं को भी आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी ल . . .
2025-09-04 15:26:40
एसआई भर्ती रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, डिवीजन बेंच . . .
2025-09-04 15:20:22
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर किया स्वागत . . .
2025-09-04 15:16:29
। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 में भानू सैनी 59 वोट से विजयी . . .
2025-09-04 15:29:29
जयपुर में परकोटा बना दरिया, गाड़ियां फंसीं, बिजली गुल . . .
2025-09-03 13:53:52
श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी के दाम बढ़े . . .
2025-09-03 13:49:27