It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 उपचुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित हुए। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भानू सैनी ने 59 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरीं सीमा मीणा को हराया। वहीं, बीजेपी की आधिकारिक उम्मीदवार रितु नंदवाना तीसरे स्थान पर खिसक गईं।
कुल 8132 मतदाताओं वाले वार्ड में 3745 (46.06%) लोगों ने मतदान किया। इसमें कांग्रेस की भानू सैनी को 1358, सीमा मीणा को 1299 और बीजेपी की रितु नंदवाना को 1062 वोट मिले। 26 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।
जीत के बाद भानू सैनी ने कहा कि यह जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता वार्ड का विकास होगा।
किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने भी इस परिणाम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के कुशासन से परेशान है और इस उपचुनाव में वोट की चोट देकर बीजेपी को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले निकाय चुनावों में कांग्रेस जयपुर में अपना बोर्ड बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
गौरतलब है कि इस वार्ड से पहले सुशीला मीणा पार्षद थीं। उनकी पुत्रवधू सीमा मीणा ने बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार को पीछे धकेल दिया।
हालांकि, यह जीत कांग्रेस के लिए लंबे समय तक राहत देने वाली नहीं है, क्योंकि नगर निगम हेरिटेज का मौजूदा बोर्ड इसी साल नवंबर में भंग हो जाएगा और तब नए चुनाव होंगे।
सीएनजी संस्थाओं को भी आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी ल . . .
2025-09-04 15:26:40
एसआई भर्ती रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, डिवीजन बेंच . . .
2025-09-04 15:20:22
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर किया स्वागत . . .
2025-09-04 15:16:29
। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 में भानू सैनी 59 वोट से विजयी . . .
2025-09-04 15:29:29
जयपुर में परकोटा बना दरिया, गाड़ियां फंसीं, बिजली गुल . . .
2025-09-03 13:53:52
श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी के दाम बढ़े . . .
2025-09-03 13:49:27