It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
-वंदन पर्व पर 460 विप्र हस्तियों का अभिनंदन
-विप्रो ने माटी से जुड़ाव को दोहराया, निवेश में भी दिखाई रुचि
जयपुर। राज्यसभा के उपसभापति एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि ब्राह्मणों का अब अमेरिका भी लोहा मानने लग गया है। यह एक शुभ संकेत है कि ब्राह्मण व्यापार में अग्रणी होने लगे है। तिवाड़ी शुक्रवार की शाम विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की और से आयोजित वंदन पर्व को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विप्र उद्योगपतियों की और से परशुराम ज्ञान पीठ के लिए मुक्त हस्त से दिए दान की भी सराहना की।
वंदन पर्व के इस गरिमामय सामरोह में चितौड़ सांसद सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, लॉजिस्टिक किंग बनवारी लाल सोती,उद्योगपति एवं राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर के अध्यक्ष रतन शर्मा, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, मुख्यमंत्री के ओएसडी दिनेश शर्मा, महाराष्ट्र परशुराम आर्थिक बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दामले, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
इस वंदन पर्व में जुटे विप्र उद्यमियों ने संकल्प लिया कि राजस्थान की माटी के प्रति अपने प्यार और जुड़ाव से वे कभी विमुख नहीं होंगे। मातृभूमि विकास के प्रति भी सदैव तत्पर रहेंगे। विप्र उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने राजस्थान में निवेश के प्रति भी अपनी रुचि दिखाई।
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि इस गरिमामय आयोजन में शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन की दिशा में समाज को आगे बढ़ाने पर विचार मंथन हुआ। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने जानकारी दी कि समारोह में 460 से अधिक उन सहयोगियों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ भवन निर्माण में अपना अपूर्व योगदान दिया।
विप्र उद्योपतियों के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण श्रीमाली, सीए सुनील शर्मा, श्रीकिशन जोशी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे। विक्की के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। विक्की के महासचिव गौरव लाटा ने ज्ञान पीठ में संचालित होने वाले स्किल सेंटर पर पावर प्रजेंटेशन दिया। जबकि विक्की के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने संगठन की गतिविधियों से परिचित करवाया।
ज्ञान और संस्कार का केंद्र बने श्री परशुराम ज्ञानपीठ - सीएम भजनला . . .
2025-09-06 19:52:42
हमारी सरकार पहले बजट से ही दीर्घकालिक योजना के साथ कार्य कर रही ह . . .
2025-09-06 19:50:07
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट : अगले तीन दिन तक असर, अब . . .
2025-09-05 13:16:09
ब्राह्मणों का अब अमेरिका भी लोहा मनाने लगा- तिवाड़ी . . .
2025-09-06 14:09:43
लघु उद्योग भारती ने जीएसटी 2.0 सुधारों का किया स्वागत . . .
2025-09-05 13:14:14
ज्ञान और संस्कार का संबल बनते शिक्षक : देवनानी . . .
2025-09-05 13:12:12