It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्ति की गई है। जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक को विशेषाधिकारी गैर शासकीय पद पर कार्यग्रहण की तिथि से एक वर्ष या इसके पहले किसी अन्य आदेश तक नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, उनके वेतन, भत्ते और सेवा संबंधी अन्य शर्तें वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद पृथक रूप से निर्धारित की जाएंगी। राज्यपाल की आज्ञा से यह नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। बेहद सरल, सधे हुए और जुझारू अधिकारी के तौर पर गोविंद पारीक अपनी सेवाओं में पहचाने जाते रहे हैं। राजस्थान के जनसंपर्क जगत में पारीक महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं। जनसंपर्क, संवाद कार्यक्रम, समाचार पत्र, टीवी, रेडियो, यूट्यूब और तमाम मीडिया स्रोतों में मजबूत पकड़ वाले अधिकारी और व्यक्तित्व के तौर पर गोविंद पारीक ने खास पहचान बनाई है। करीब तीन दशक तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपनी सेवाओं से कमाल की छवि बना चुके पारीक खुद अपने आप में एक संस्था माने जाते हैं। गोविंद पारीक की इस नियुक्ति के बाद माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल को करीब पौने दो साल बाद एक उम्दा ह्रस्ष्ठ मिले हैं, जिसका लाभ निश्चित तौर पर शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री के कामकाजी जीवन की छवि में देखने को मिलेगा। साथ ही सरकार के लिए डैमेज कंट्रोल और उम्दा पीआर मैनेजमेंट के लिए गोविंद पारीक से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता था।
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
बीसलपुर बांध से पानी की निकासी कम हुई, जल स्तर नियंत्रित . . .
2025-09-09 16:17:43
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे विधानसभा, भाजपा विधायक दल की ली ब . . .
2025-09-09 16:15:54
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49
शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार : द . . .
2025-09-10 13:08:40
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026, 15 जनवरी से शुरू होगा . . .
2025-09-09 15:53:47