It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात 41 RAS अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 11 महिला अफसर शामिल हैं। 13 आरएएस अफसरों का एक दिन बाद फिर तबादला कर दिया गया है, जबकि 5 के ट्रांसफर निरस्त किए गए हैं। 20 उपखंडों के एसडीएम बदले गए हैं। जयपुर जेडीए में उपायुक्तों में फेरबदल किया गया है।
तुलिका सैनी को बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त से राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड में संयुक्त सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है। मेघना चौधरी को आयुर्वेद विभाग से डीआईजी स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन अजमेर लगाया है। अनिल कुमार पालीवाल को राज्य महिला आयोग के उप सचिव से मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल (एमबीएम) यूनिवर्सिटी जोधपुर का रजिस्ट्रार बनाया गया है। पालीवाल का एक दिन बाद ही तबादला कर दिया गया है।
जयपुर जेडीए में उपायुक्तों को बदला गया है, 5 आरएएस अफसरों को जेडीए में उपायुक्त लगाया है। खेल विभाग के उप सचिव राजेंद्र सिंह-2 बांसवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) डॉ. अभिषेक गोयल के तबादले जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में उपायुक्त के पद पर किए हैं। चौथ का बरवाड़ा उपखंड अधिकारी (एसडीएम) दामोदर सिंह, कर्मचारी चयन बोर्ड के उप सचिव संजय कुमार गोरा और अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त अनुज भारद्वाज को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के उपायुक्त के पद पर लगाया है। जयपुर जेडीए की उपयुक्त ओमप्रभा का तबादला ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव पद पर किया है।
अजमेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त बदले, पांच आरएएस के तबादले निरस्त जोधपुर नगर निगम के उपायुक्त जयपाल सिंह राठौड़ को अजमेर विकास प्राधिकरण में उपयुक्त लगाया है। बारां के जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) अनिल कुमार चौधरी का तबादला उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया है। पांच आरएएस अफसरों के एक दिन बाद ही तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।
मधुलिका सिमर का सहायक कलेक्टर जोधपुर से उपखंड अधिकारी (एसडीओ) लोहावट, निशा मीना का संयुक्त सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ग्रुप से प्रोजेक्टर डायरेक्टर नेशलन हेल्थ मिशन (एनएचएम), शिप्रा जैन का सहायक कलेक्टर बस्सी से उपखंड अधिकारी (एसडीओ) खंडेला, राम सिंह राजावत का उपखंड अधिकारी (एसडीओ) बांदीकुई से उप सचिव देवनारायण बोर्ड और श्यामसुंदर बिश्नोई का उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण से एसडीओ लूणी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त किया गया है।
13 आरएएस अफसरों के अगले ही दिन तबादले 13 आरएएस अफसरों के अगले ही दिन फिर तबादले कर दिए गए। पहले इन अफसरों के 15 सितंबर को तबादले किए गए थे,अब फिर नई जगह तबादले कर दिए। भुवनेश्वर सिंह चौहान को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से एडीएम बालोतरा, तुलिका सेनी को अतिरिक्त कमिश्नर बीबाईपी से संयुक्त सचिव कर्मचारी चयन बोर्ड, अनिल कुमार पालीवाल उपसचिव महिला आयोग से रजिस्ट्रार एमबीएम यूनिवर्सिटी, जोधपुर प्रिया भार्गव डीएस चिकित्सा से प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएम, अश्विन के पवार एडीएम बोलोतरा से उपायुक्त, उपनिवेशन जैसलमेर,ओम प्रभा उपायुक्त जेडीए से उपसचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर तबादला कर दिया। इसी तरह एकता काबरा उपायुक्त वाणिज्यिक कर से अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग, जयपाल सिंह राठौड़ उपायुक्त जोधपुर नगर निगम से उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, अरशदीप बराड़ को उपायुक्त जेडीए से सहायक भूप्रबंध अधिकारी जयपुर , सुनील कुमार झिंगोनिया एसडीओ जसवंतपुरा से एसडीओ शाहबाद, कुसुमलता चौहान सहा. निदेशक प्रशासनिक सुधार जोधपुर से एसडीओ परबतसर, जोगेंद्र सिंह एसडीओ परबतसर से एसडीओ चौथ का बरवाड़ा और प्रीति चक का अगले ही दिन एसडीओ बांदीकुई से एसडीओ जसवतंपुरा तबादला किया है।
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
पूर्व आईएएस डॉ. राजेश्वर सिंह होंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त . . .
2025-09-17 13:14:08
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26
देर रात 41 आरएएस अफसरों के तबादले, 20 SDM बदले . . .
2025-09-17 13:20:53