It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संगठन का अधिवेशन कल से
By Lokjeewan Daily - 25-10-2025

राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का 11वां प्रांतीय अधिवेशन कल यानी 26 अक्टूबर से शुरू होगा। दो दिन चलने वाले इस अधिवेशन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव भी करवाए जाएंगे। करीब 8 साल बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले दो बार जब चुनाव हुए तो उसमें निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुने गए।

संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी और सहसंयोजक विजय सिंह ने बताया- 26 और 27 अक्टूबर को ये अधिवेशन होगा। जयपुर के मानसरोवर स्थित सेक्टर 8 अरावली मार्ग सामुदायिक केन्द्र पर होने वाले इस अधिवेशन के लिए आज से कर्मचारियों का आना शुरू हो गया। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में काम करने वाले बोर्ड के कर्मचारी जो संगठन से जुड़े है, वे इस चुनाव में वोटिंग करेंगे।

अधिवेशन संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार के अध्यक्षता में कल सुबह झण्डारोहण के साथ शुरू होगा। इसमें पहले दिन कर्मचारी संघ के किए गए कार्यों की रिपोर्ट का प्रतिवेदन पेश किय जाएगा। इसके अलावा प्रदेशभर से आए शाखा अध्यक्षों सहित मण्डल के कर्मचारी मण्डल और कर्मचारियों के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

अधिवेशन के दूसरे दिन संघ के प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव प्रक्रिया होगी। इसके लिए चुनाव अधिकारी टी.एस. मीणा और सहायक चुनाव अधिकारी आर.पी. शर्मा, जगमोहन सिंह राठौड को नियुक्त किया। प्रदेशाध्यक्ष के लिए नामांकन, वोटिंग और परिणाम एक ही दिन में करवाई जाएगी। इस चुनाव में करीब 600 वोटर वोटिंग करेंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे