
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। प्रदेश में नए वेटनरी डिप्लोमा व डिग्री कॉलेज खोलने के लिए पशुपालन विभाग फिर से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। इसके लिए नवंबर-2025 में सात दिन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। शासन सचिवालय में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने यह निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में राज्य की दोनों वेटनरी यूनिवर्सिटी से एफिलेटिड कॉलेजों में नए शिक्षा सत्र में सेट्रलाइज्ड काउंसलिंग सिस्टम के तहत प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने, यूनिवर्सिटी के रेफरल हॉस्पीटल में नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा हुई। इस बैठक में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने निर्देश दिए कि नए वेटनरी कॉलेज खोलने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसके लिए पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदकों को संशोधन कर दस्तावेज अपडेट करने का भी मौका देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मंत्री कुमावत ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जो भी कॉलेज या अधिकारी जिम्मेदार होगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त काईवाई की जाएगी। नियम विरूद्ध प्रवेश देने वाले कॉलेजों का मामला वीसीआई को रैफर
वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआई) की गाइडलाइन के विपरीत स्टूडेंटस को प्रवेश देने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय अब वीसीआई लेगी। इसके लिए मंत्री के निर्देश पर संबंधित वेटनरी यूनिवर्सिटी,ज जांच में प्रथम दृष्टयता दोषी पाए गए कॉलेजों की जांच रिपोर्ट का प्रस्ताव बनाकर वीसीआई को भेजेगी।
बायोमेट्रिक प्रणाली की हो पालना
समीक्षा बैठक के दौरान पशुपालन मंत्री ने वेटरनी कॉलेजों के फैकल्टी स्टाफ की हाजरी बायोमेट्रिक प्रणाली से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कॉलेज इसकी पालना नहीं कर रहे हैं उन्हें अब चेतावनी नहीं दी जाएगी, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। उन्होंने कहा कि वीसीआई द्धारा निर्धारित 30 नवंबर-2025 की डेडलाइन के बाद भी कोई कॉलेज नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसमें नए शिक्षा सत्र के तहत प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वीसीआई ने सराहा सेट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम
राजस्थान के वेटनरी कॉलेजों में फैकल्टी व स्टूडेंट्स की उपस्थिति को बायोमेट्रिक कर उसकी मॉनिटरिंग सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के तहत अनिवार्य करने पर वेटरनी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआई) ने सराहा है। इसके लिए वीसीआई ने इस प्रणाली को देशभर के वेटनरी कॉलेजों में लागू करने के लिए इसका एक्सिस अपनी वेबसाइट पर लेने के लिए राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है। इस प्रणाली को लागू करने पर वेटनरी यूनिवर्सिटी,ज की मंत्री श्री कुमावत ने सराहना की।
बैठक में वेटनरी यूनिवर्सिटी में संचालित रेफरल हॉस्पीटल्स में पशुओं के उपचार के लिए नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने, चार नए प्रस्तावित वेटनरी कॉलेजों के भवन निर्माण, जोधपुर के वेटनरी कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने पर सैदांधित सहमति दी गई। साथ ही एएचडीपी कॉलेजों में शिक्षा सत्र का निर्धारित कैलेंडर बनाने का भी निर्णय लिया गया।
शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार लंबित कार्यों को निर्धारित अवधि पर पूरा किए जाए। उन्होंने सेंट्रलाइज्ड काउंसलिग सिस्टम के जरिए वेटनरी कॉलेजों में पारदर्शिता से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने पर यूनिवर्सिटीज के अधिकारियों की प्रशंसा की।
बैठक में पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर जयपुर के कुलगुरू डा. त्रिभुवन शर्मा, संकाय अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ. धर्म सिंह मीणा, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, राजूवास, बीकानेर के कुलगुरू डॉ. सुमंत व्यास, पशुपालन विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुरेश मीणा सहित पशुपालन विभाग, वेटनरी यूनिवर्सिटी,ज के अधिकारी मौजूद रहे।
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली . . .
2025-10-29 12:56:02
राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव . . .
2025-10-29 12:43:42
इस साल बाड़मेर रिफाइनरी शुरू हो जाएगी-सीएम भजनलाल . . .
2025-10-29 12:41:09
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58
राजस्थान में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर ने कायम की सुश . . .
2025-10-29 13:02:53
विधानसभा स्पीकर की पत्नी इंद्रा देवी आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस . . .
2025-10-29 12:48:54