It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ओवर स्पीड में गाड़ियां चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर
By Lokjeewan Daily - 07-11-2025

जयपुर यातायात पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के तीन मामलों में वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के निर्देशों पर यातायात पुलिस ने अपने आईटीएमएस कैमरों से रिकॉर्ड किए गए तेज गति वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। मालवीय नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 125, 281 और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 183, 184 के तहत तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस के अनुसार- इन वाहन चालकों/मालिकों ने जानबूझकर लापरवाही और मानव जीवन को खतरे में डालने वाली ड्राइविंग की।

अभियान के तहत- 6 नवंबर 2025 को शाम 6 बजे तक मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 656 अन्य कार्रवाइयों भी की गईं। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14, यातायात प्रवाह के विपरीत वाहन चलाने वाले 51, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 6, निर्धारित मानकों के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप न लगाने वाले 22 और बिना नंबर प्लेट वाले 23 वाहन चालक शामिल हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे