
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ‘घूमर महोत्सव’ के तहत जवाहर कला केंद्र जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘घूमर लोकनृत्य कार्यशाला’ की शुरुआत हुई। जयपुर कथक केंद्र के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में पहले दिन प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया।
वरिष्ठ नृत्य गुरु अनीता प्रधान के निर्देशन में कार्यशाला के पहले दिन राजस्थान के लोकनृत्य ‘घूमर’ की बारीकियां, जैसे हाथों की सुंदर मुद्राएं, ताल की लय पर कदमों की थिरकन और घूमर की पारंपरिक नजाकत सिखाई गईं।
पर्यटन विभाग की ओर से होने वाले ‘घूमर महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित यह कार्यशाला राजस्थान की लोकसंस्कृति और पारंपरिक नृत्य परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की पहल है। पारिजात दीर्घा-1 और 2 में शुरू हुई कार्यशाला में लगभग 80 से अधिक प्रतिभागी सक्रिय रूप से शामिल हुईं।
कार्यशाला प्रतिदिन 16 नवंबर तक दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें हिस्सा लेने की न्यूनतम आयु 12 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी 12 नवंबर तक जवाहर कला केंद्र की पारिजात दीर्घा-1 और 2 में आकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
अशोक गहलोत भाजपा नेता की हत्या पर बोले- यह जंगलराज का संकेत . . .
2025-11-12 13:06:18
गहलोत का तीखा वार: नए नगर निगमों का विलय राजस्थान को फिर से बीमार . . .
2025-11-11 13:23:55
अंता विधानसभा उपचुनाव - त्रिकोणीय मुकाबले में वोटिंग जारी . . .
2025-11-11 12:14:04
घूमर लोकनृत्य कार्यशाला’ शुरू, प्रतिभागियों में दिखा उत्साह . . .
2025-11-12 12:50:28
संजना जाटव और रेहाना रियाज कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनीं . . .
2025-11-12 12:47:23
सूने मकान का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के गहने . . .
2025-11-11 13:15:56