It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में फोटो जर्नलिज़्म का बड़ा मंच : युवाओं को मिला नया नजरिया
By Lokjeewan Daily - 18-11-2025

जयपुर में आयोजित 11वां जयपुर फोटो जर्नलिज़्म सेमिनार इस बार युवाओं के लिए प्रेरणा और सीख का अनोखा संगम बन गया। इमैजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुए इस एकदिवसीय कार्यक्रम में मीडिया छात्रों, फोटोग्राफी प्रेमियों और विजुअल स्टोरीटेलर्स की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर अंतरराष्ट्रीय फोटो जर्नलिस्ट पुरुषोत्तम दिवाकर के विचारों से हुई, जिन्होंने साफ कहा कि फोटो जर्नलिज़्म सिर्फ कैमरे का काम नहीं, बल्कि सच, धैर्य, और मानवीय कहानियों की ईमानदार प्रस्तुति है। उनके अनुसार, हर तस्वीर वक्त का दस्तावेज़ होती है, और इसमें पत्रकार की नीयत सबसे ज्यादा दिखती है।

इस मंच पर तकनीक, कला और पत्रकारिता से जुड़े प्रतिष्ठित नामों ने अपने अनुभव साझा किए। पीटीआई के गुरिंदर ओसान, विजुअल स्टोरीटेलिंग कंसल्टेंट शेखर घोष, बनस्थली विद्यापीठ के एआई विशेषज्ञ अंशुमन शास्त्री, और अभिनेता-लेखक रवि यादव ने युवाओं को बताया कि डिजिटल युग में तस्वीरें समाज को समझने और बदलने की एक महत्वपूर्ण भाषा बन चुकी हैं।

सेमिनार की मुख्य अतिथि ऋतु शुक्ला, अपर महानिदेशक (PIB और CBC), ने कहा कि फोटो जर्नलिज़्म भावनाओं, संघर्षों और मानवीय उम्मीदों को पकड़ने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने युवाओं को जमीनी स्तर पर जाकर असली कहानियां खोजने की प्रेरणा दी।

अन्य सम्बंधित खबरे