
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
कोटपूतली-बहरोड़ | राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को कोटपूतली में प्रेस वार्ता आयोजित कर राजस्थान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व प्रदेश की जनता ने सरकार पर भरोसा जताते हुए सेवा का अवसर दिया था और सरकार ने इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास किया है। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष सुशासन, विकास और विश्वास के दो वर्ष रहे हैं। इन दो वर्षों में प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की ठोस शुरुआत हुई है। सरकार का पूरा कार्यकाल प्रदेश के चहुंमुखी विकास और जन-जन के कल्याण को समर्पित रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने न केवल नीतिगत सुधार किए हैं, बल्कि धरातल पर दिखने वाले कार्यों के माध्यम से यह साबित किया है कि मजबूत इच्छाशक्ति से राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जा सकता है। सरकार द्वारा संकल्प पत्र में लिए गए 392 संकल्पों में से 274 संकल्प पूर्ण हो चुके हैं या प्रगतिरत हैं। वहीं, पांच वर्षों में पूरे किए जाने वाले कार्यों में से लगभग 70 प्रतिशत कार्य दो वर्षों में ही पूरे कर लिए गए हैं।
बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में की गई कुल घोषणाओं में से 73 प्रतिशत घोषणाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या उन पर कार्य प्रगति पर है। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि साफ नीयत, प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता के साथ सरकार ने ऐसा प्रशासन दिया है, जिससे राजस्थान आज देश के बेस्ट परफॉर्मर राज्यों में शामिल हो गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान, 5 योजनाओं में द्वितीय स्थान और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है। यह सरकार की प्रतिबद्धता, मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जहां पहले योजनाएं फाइलों तक सीमित रह जाती थीं, वहीं अब योजनाओं को धरातल पर उतारकर आमजन तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जयपुर में पकड़े गए 2.90 लाख के नकली नोट
15-12-2025
नकली घी का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार
10-12-2025
जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल
05-12-2025
राजस्थान के सीएम भजनलाल के जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं . . .
2025-12-15 12:57:38
कमीशन मांगने वाले 3 MLA का विधायक फंड रोका . . .
2025-12-15 12:49:32
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिर . . .
2025-12-12 12:37:56
राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सरकार के दो वर्ष क . . .
2025-12-15 13:01:14
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर एवं गोविंद देव . . .
2025-12-15 12:59:12
जयपुर में पकड़े गए 2.90 लाख के नकली नोट . . .
2025-12-15 12:53:29