
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
हम सभी यह सुनते हैं कि खूब सारा पानी पीना चाहिए। क्योंकि पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट रखता है, थकान को दूर करता है और बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने में सहायता करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पानी का अत्यधिक सेवन या ओवरहाइड्रेशन आपके शरीर के लिए उतना ही अधिक खतरनाक हो सकता है, जितना कि शरीर में पानी की कमी।
यह खतरा उस लोगों में खासकर बढ़ जाता है, जिनकी बॉडी में पहले से लिवर संबंधी दिक्कतें मौजूद हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ओवरहाइड्रेशन के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि क्या हद से ज्यादा पानी पीना लिवर के लिए धीमे जहर की तरह काम करता है।
जब कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी पीता है या फिर बॉडी जरूरत से ज्यादा पानी को रोक लेता है। तो इस स्थिति को ओवरहाइड्रेशन कहा जाता है। इसके गंभीर रूप वॉटर इंटॉक्सिकेशन या वॉटर पॉइजनिंग के रूप में भी दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स तेजी से इंबैलेंस हो जाते हैं।
कोशिकाएं सूजने लगती हैं
कोशिकाओं में पानी भरने लगता है
खून में सोडियम का स्तर बहुत कम हो जाता है
गंभीर स्थिति में दिमाग की सूजन का खतरा
सामान्य और हेल्दी व्यक्ति में अधिक पानी सीधे-सीधे लीवर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। क्योंकि पानी को फिल्टर करने का मुख्य काम किडनी का है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को पहले से सिरोसिस, लिवर की बीमारी या फिर एडवांस लिवर डिजी है, तो पानी का अधिक सेवन शरीर में अधिक फ्लूड जमा कर सकता है। जिस कारण कॉम्प्लिकेशन बढ़ जाते हैं।
शरीर के भीतर पानी जमा होने लगना
लिवर डैमेज के कारण प्रोटीन कम बनना
सोडियम का स्तर गिर जाना
पेट और शरीर में सूजन बढ़ना
हमारे आसपास मिलने वाला पानी भी कई बार प्रदूषकों और भारी धातुओं से दूषित होता है। वहीं अगर फिल्टर और पानी की टंकियों को नियमित रूप से साफ नहीं किया जाता है, तो यह गंदगी शरीर में सीधे जा सकती हैं। यह स्थिति लिवर के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। क्योंकि इससे हमारे शरीर में टॉक्सिन्स जमा होते रहते हैं और लिवर पर तनाव बढ़ता है।
सिरदर्द और जी मचलाना
थकान और मांसपेशियों में ऐंठन
बार-बार पेशाब आना
बिल्कुल साफ (कलरलेस) पेशाब
हाथों-पैरों में सूजन
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिर . . .
2025-12-12 12:37:56
प्रदेश की 225 एडवोकेट्स बार के चुनाव आज . . .
2025-12-12 12:31:31
राजस्थान केवल एक डेस्टिनेशन नहीं, निवेश का पावर हाउस भी : शेखावत . . .
2025-12-11 13:04:28
जयपुर में इंटरनेशनल हेल्थ साइकोलॉजी सेमिनार की शुरुआत . . .
2025-12-12 12:43:06
जयपुर मेट्रो फेज-2 को मंजूरी:अब मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ . . .
2025-12-12 12:40:05
जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की चार फ्लाइट्स स्थगित . . .
2025-12-12 12:33:51