भीलवाड़ा। अणुव्रत आंदोलन के 75 वे वर्ष में प्रवेश करने पर अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग विद्यालय से अणुव्रत रैली का शुभारंभ किया गया। मंत्री राजेश चोरडिय़ा ने बताया की रैली को प्रिंसिपल डॉ श्यामलाल खटीक एवं सभा अध्यक्ष जसराज चोरडय़िा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली मुरली विलास
भीलवाड़ा। अणुव्रत आंदोलन के 75 वे वर्ष में प्रवेश करने पर अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग विद्यालय से अणुव्रत रैली का शुभारंभ किया गया। मंत्री राजेश चोरडिय़ा ने बताया की रैली को प्रिंसिपल डॉ श्यामलाल खटीक एवं सभा अध्यक्ष जसराज चोरडय़िा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, रेलवे स्टेशन, गोलप्यायु एवं सूचना केंद्र चौराहे से तेरापंथ भवन में सभा में परिवर्तित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की बहनों द्वारा अणुव्रत गीत से किया गया और अणुव्रत अचार संहिता का वाचन अणुव्रत महासमिति के पूर्व महामंत्री संपत शामसुखा ने किया। समिति अध्यक्षा ने सभी का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष अणुव्रत सेवी जसराज चोरडिय़ा ने अणुव्रत के बारे में बताया। अणुव्रत सेवी एवं अणुव्रत समिति भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गांधी एवं जैन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरू ने अपने विचार व्यक्त किए। मुनि पारस कुमार का प्रेरणा पाथेय में कहा की यह आंदोलन जन जन का है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *