728 x 90

एस जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता बोलीं- वे सबसे असफल विदेश मंत्री

एस जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता बोलीं- वे सबसे असफल विदेश मंत्री

नई दिल्ली,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक हालिया इंटरव्यू में कांग्रेस शासन की आलोचना की थी। अब एस जयशंकर पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तीखा हमला बोला। श्रीनेत ने कहा कि जयशंकर सबसे असफल विदेश मंत्री हैं। बता दें कि

नई दिल्ली,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक हालिया इंटरव्यू में कांग्रेस शासन की आलोचना की थी। अब एस जयशंकर पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तीखा हमला बोला। श्रीनेत ने कहा कि जयशंकर सबसे असफल विदेश मंत्री हैं। बता दें कि जयशंकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा था कि 1962 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही  चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया था और कांग्रेस के नेता ही मोदी सरकार पर सीमा सुरक्षा को लेकर गंभीर ना रहने का आरोप लगा रहे हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम एक छोटी अर्थव्यवस्था हैं और चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम उनसे लड़ाई मोल नहीं ले सकते…उनके कहने का मतलब क्या है? यह किसी भी विदेश मंत्री का चीन पर सबसे विवादित बयान है। विदेश मंत्री का यह बयान देश के सैनिकों का हौसला तोड़ने वाला बयान है। उन्होंने सवाल किया, ‘विदेश मंत्री चीनी अतिक्रमण पर क्या कहेंगे? अप्रैल 2020 वाली यथास्थिति बहाल करने के बारे में क्या कहेंगे? वे स्थान बफर जोन क्यों बन गए जहां भारत के जवान पहले गश्त लगाते थे? चीन सीमा पर पुल और रेलवे का जाल बिछा रहा है, इससे होने वाले खतरे पर आप चुप क्यों हैं?’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए यह भी पूछा, ‘क्या जयशंकर जी चीन को लेकर ‘स्टॉकहोम सिंड्रोम’ (बुरा करने वाले से ही लगाव होने की मनोदशा) के शिकार हैं?’ उन्होंने आरोप लगाया कि वह इस देश के सबसे विफल विदेश मंत्री हैं। पूर्व कांग्रेस नेता संजय झा ने भी विदेश मंत्री के बयान पर तंज कसा और कहा कि विदेश मंत्री, जितना बोलते हैं, वह विदेश मंत्री कम  आरएसएस के प्रचारक ज्यादा लगते हैं। बता दें कि इंटरव्यू के दौरान एस जयशंकर ने कांग्रेस द्वारा सरकार की चीन नीति पर सवाल उठाने पर कहा कि वह चीन में सबसे लंबे समय तक राजदूत रहे और लंबे समय से सीमा विवाद को डील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को चीन मुद्दे पर ज्यादा समझ है तो वह उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं। जयशंकर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए कि जब उनके पिता रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव थे तो इंदिरा गांधी की सरकार में उन्हें पद से हटा दिया गया था। साथ ही जयशंकर ने राजीव गांधी की सरकार में उनके पिता के जूनियर को पहले प्रमोट करने का आरोप लगाया था। 

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos