728 x 90

तिलस्वां मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, लूटी दो लाख की नकदी व आभूषण

तिलस्वां मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, लूटी दो लाख की नकदी व आभूषण

बीच बचाव करने आए सचिव पर भी किया हमलाबिजौलिया। क्षेत्र में स्थित तीर्थ स्थल तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ बुधवार को तीन युवकों ने पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया और गला दबा कर मारने की कोशिश की। इस दौरान बीच बचाव करने आए सचिव पर भी इन लोगों ने हमला कर

  • बीच बचाव करने आए सचिव पर भी किया हमला
    बिजौलिया। क्षेत्र में स्थित तीर्थ स्थल तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ बुधवार को तीन युवकों ने पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया और गला दबा कर मारने की कोशिश की। इस दौरान बीच बचाव करने आए सचिव पर भी इन लोगों ने हमला कर दिया। आरोपित मारपीट के दौरान कान से सोने के झेले खींचकर भाग गए। इससे उनका एक कान बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। जानकारी के अनुसार तीर्थ स्थल तिलस्वा महादेव मंदिर में बुधवार सुबह गेट के बाहर तीन युवकों ने मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर के साथ मारपीट कर 2 लाख की नगदी के साथ कान में पहने सोने के झेले तोड़ लिए। मारपीट में अध्यक्ष के कानों से टॉप्स को खींचने से अध्यक्ष का एक कान कट गया। युवकों ने पत्थरों से हमला कर अध्यक्ष को लातों घूंसों से मारा और गला दबाने की कोशिश की। बीच बचाव करने आये सचिव को भी बुरी तरह से घायल कर दिया । लहूलुहान हालत में अहीर को बिजौलियां हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया। वही सचिव मांगीलाल धाकड़ के हाथ में चोट आई है। बताया गया है की बुधवार सुबह 8 बजे अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर तिलस्वा महादेव मंदिर गेट के बाहर खड़े थे। इस दौरान तिलस्वा निवासी अर्जुन पिता रामचंद्र अहीर, रणजीत पिता अर्जुन अहीर, गोविंद पिता नंद अहीर ने आकर मारपीट शुरू कर दी और कान में पहनी एक सोने का लगभग 2 तोले का झेला और कुर्ते की जेब मे रखे दो लाख की नकदी लूट कर ले गए। अचानक हुए हमले से उनके कान, सिर एवं छाती में चोट आई है। वही बीचबचाव करने आये सचिव मांगीलाल धाकड़ के हाथ में चोट लगी है। मारपीट की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी केमरे में क़ैद हुई है। परिजनों का आरोप है की आरोपियों के विरुद्ध धमकी देने की पूर्व में जिला एसपी को दर्जनों बार शिकायत की गई है। मगर कोई कार्यवाही नही होने से अबआरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। अध्यक्ष के पुत्र चंद्र शेखर ने बताया कि इन दिनों मंदिर पर निर्माण कार्य चल रहा है। परिसर क्षेत्र में जहां अभी निर्माण कार्य चल रहा है प्रसाद और अन्य सामग्रियों की दुकानें लगी हुई है जो निर्माण में बाधक हो रही थी। इसी वजह से इन दुकानों को अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए दुकानदारों को नोटिस दे रखा था। यहां आरोपियों की भी दुकानें है। दुकानों की जगह हटाने के नोटिस मिलने से रंजिश पाले हुए आरोपियों ने बिना कहे अचानक से मेरे पिताजी पर जानलेवा हमला कर दिया।
    इनका कहना
    घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल अध्यक्ष का मेडिकल मुआयना कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
  • उगमा राम
  • थाना प्रभारी, बिजौलियां
lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos