भीलवाड़ा। संत निरंकारी मंडल भीलवाड़ा की ओर से आयोजित प्रादेशिक चैंपियनशिप पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आरजिया चौराहा स्थित सत्संग भवन खेल मैदान पर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से फाइनल मैच के साथ सम्पन्न हुई। क्षेत्रीय संचालक हरिचरण ने बताया कि फाइनल में भीलवाड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 101 रन से बूंदी को
भीलवाड़ा। संत निरंकारी मंडल भीलवाड़ा की ओर से आयोजित प्रादेशिक चैंपियनशिप पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आरजिया चौराहा स्थित सत्संग भवन खेल मैदान पर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से फाइनल मैच के साथ सम्पन्न हुई। क्षेत्रीय संचालक हरिचरण ने बताया कि फाइनल में भीलवाड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 101 रन से बूंदी को मात देकर फाइनल निरंकारी क्रिकेट चैंपियनशिप जीती। भीलवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक बागरिया के शानदार बैटिंग के दम पर 100 रन नाबाद बना बूंदी को 197 रन का लक्ष्य दिया ।
बूंदी की टीम 95 रन पर ऑल आउट हो गई। भीलवाड़ा के विकास सेन शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए। भीलवाड़ा टीम टीम के कप्तान ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज टूर्नामेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस सिद्धार्थ बागरिया ने की। फाइनल में मैन ऑफ द मैच अभिषेक बागरिया को दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब भीलवाड़ा के विकास सेन व बेस्ट बैटिंग का खिताब अभिषेक बागरिया को दिया गया । अंत में विजेता व उपविजेता टीम व ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले को भीलवाड़ा के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह, पथमेड़ा गौशाला के सचिव सुनील जागेटिया, सीए नवीन काकानी, समाजसेवी कांतिभाई जैन, तथा संदीप सिंह सिंघवी, श्रीजी ग्रुप के शंकर लाल डांगी, गोपाल विजयवर्गीय, द्वारा सम्मान पूर्वक ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय संचालक हरिचरण सिंह, ओम प्रकाश मेहरा, दिनेश भूषण, गोपाल कटारिया, नंद किशोर जीनगर, भेरूलाल भांड, दिनेश भूषण, सतनारायण माली, देवीलाल प्रजापत, भंवर लाल बलाई, बाबूलाल, महेश प्रजापति, मांगी लाल गाडरी, रामेश्वर लाल, दिपक कुमार महेरा, आदि पूरी तरह से महतवपूर्ण योगदान रहा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *