उदयपुर, जिले के गोगुंदा में भगवान परशुराम मूर्ति खंडित मामले में पूर्व वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है। उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल उठाए हैं. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर के गोगुंदा इलाके
उदयपुर, जिले के गोगुंदा में भगवान परशुराम मूर्ति खंडित मामले में पूर्व वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है। उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल उठाए हैं. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित किया जाना निंदनीय है. इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाए।पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा सहित कई भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है. यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले होते हैं. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से कठोर कार्रवाई की मांग की।
उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोगुंदा में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करना निंदनीय है. गहलोत सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति के कारण प्रदेश में हिंदुओं का रहना दुश्वार हो गया है. यहां के हालात सीरिया और इराक से भी बदतर हो गए हैं। उदयपुर जिले के गोगुंदा के रावलिया खुर्द इलाके में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद लोगों ने रास्ता जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही थी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *