728 x 90

लटूरी यादव क ी हत्या का आरोपित शीतल हाथीसर से गिरफ्तार

लटूरी यादव क ी हत्या का आरोपित शीतल हाथीसर से गिरफ्तार

भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम में विगत रात एसएस ग्रेनाईट पर अपने ही मजदूर साथी लटूरी यादव की हत्या कर फरार हुआ शीतल कॉल मंगलवार-बुधवार देर रात हाथीसर के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। करेड़ा थाना प्रभारी

भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम में विगत रात एसएस ग्रेनाईट पर अपने ही मजदूर साथी लटूरी यादव की हत्या कर फरार हुआ शीतल कॉल मंगलवार-बुधवार देर रात हाथीसर के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया की लटूरी यादव पिछले चार सालो से ग्राम रघुनाथपुरा मे एसएस ग्रेनाईट पर काम करा था। 20 फरवरी की रात करीब 9 बजे माईन्स पर काम करने वाले मजदुर रोहित पटेल व शीतल कॉल के बीच कमरे मे सोने की बात को लेकर गाली गलौच व धक्का मुक्की हुयी जिनको लटूरी ने छुड़वाया जिस पर शीतल ने लूटरी द्वारा रोहित पटेल का पक्ष लेने पर उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी उसके बाद सभी मजदूर अपने कमरे मे सो गये थे। सुबह पांच बजे मजदुर उठे तो देखा कि लटूरीी यादव के गले के नीचे सीने पर चाकू घरसा हुआ था व टी शर्ट खून से लथपथ थे। लटूरी के काका ने उसके सीने से चाकु को निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना के बाद शीतल कॉल फरार हो गया था। घटना के बाद लटूरी के छोटे भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 30/2023 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू (आई.पी.एस.) द्वारा करेड़ा के क्षेत्र में हुयी हत्या के सम्बन्ध में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा गोवर्धन लाल के निर्देशन व लक्ष्मण राम वृत्ताधिकारी वृत आसीन्द के निकट सुपरवीजन में याना स्तर पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा ग्राम रघुनाथपुरा, रूपपुरा, घरडिय़ा, जालरा, भानास, दौलतगढ़ पहुँचकर होटलों, ढाबों माईन्सों व सुनसान इलाकों में तलाश की। फरार आरोपी के हुलिये के अनुसार आसूचना एकत्रित की जाकर आशीष कुमार सउनि साईबर सेल इन्चार्ज की मदद से ग्राम हाथीसर के पास से आरोपी शीतलकुमार कॉल पिता गणेशप्रसाद कॉल जाति कॉल (रावत) निवासी बागाडिह थाना भरीगमा जिला सिंगरोली, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos