भीलवाड़ा। जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की नृंशस हत्या के विरोध में एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को भीलवाड़ा में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए कोर्ट में सदबुद्धि यज्ञ किया। जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कचौलिया
भीलवाड़ा। जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की नृंशस हत्या के विरोध में एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को भीलवाड़ा में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए कोर्ट में सदबुद्धि यज्ञ किया। जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कचौलिया ने बताया की दोपहर १२ बजे कोर्ट में सुंदरकांड पाठ शुरू किया गया। इस मौके पर महासचिव वेदप्रकाश पत्रिया, उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, रेवेन्यू महासचिव रामपाल शर्मा, सहसचिव विजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास लोमस, पुस्तकालय सचिव सरिता स्वर्णकार सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता गणों ने पाठ में भाग लिया। गौरतलब है की प्रदेशभर में अधिवक्ता एक स्वर में मृतक वकील के परिजनों को सरकारी नौकरी व समुचित मुआवजा दिलाने के साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे है
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *