भीलवाड़ा। उपनगर पुर स्थित घाटी के हनुमान मंदिर माली समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े वैदिक मंत्रों के साथ एक दूसरे के हमसफर बने। आयोजन समिति के सचिव शंकर लाल माली ने बताया कि मंगलवार प्रात: आठ बजे से बरातो का नगर भ्रमण हुआ । पंडित अशोक व्यास के सानिध्य में चारभुजा
भीलवाड़ा। उपनगर पुर स्थित घाटी के हनुमान मंदिर माली समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े वैदिक मंत्रों के साथ एक दूसरे के हमसफर बने। आयोजन समिति के सचिव शंकर लाल माली ने बताया कि मंगलवार प्रात: आठ बजे से बरातो का नगर भ्रमण हुआ । पंडित अशोक व्यास के सानिध्य में चारभुजा , तुलसी विवाह व 21 जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के साथ फेरे लिए। कार्यक्रम में माली समाज राजस्थान प्रदेशभर से कई पदाधिकारी पहुंचे जिन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में रामस्वरूप बंसीलाल कालूराम,प्रभु लाल,भंवर लाल नानूराम, लालचंद, जगदीश देवीलाल,भवानी राम ,कैलाश चंद्र, तोताराम रामेश्वर लाल नारायण लाल कैलाश चंद्र बंशीलाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *