728 x 90

हम निपटना जानते हैं, निपटा लेंगे- गहलोत

<strong>हम निपटना जानते हैं, निपटा लेंगे- गहलोत</strong>

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ओपीएस से तकलीफ है, वे नहीं चाहते कि ओपीएम लागू हो, लेकिन हम नहीं मानेंगे, ये लागू होकर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में जो भी घोषणा की हैं। मुझे यकीन है

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ओपीएस से तकलीफ है, वे नहीं चाहते कि ओपीएम लागू हो, लेकिन हम नहीं मानेंगे, ये लागू होकर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में जो भी घोषणा की हैं। मुझे यकीन है कि बहुत जल्द ही सभी राज्य इन्हें अपनाने वाले हैं। ये बातें गहलोत ने मंगलवार को जयपुर के पच्कोदिया में किसान नेता स्व. जगदीश ककरालिया की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहीं।

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं बजट की एक-एक कॉपी सभी राज्य सरकारों को भेजने वाला हूं, आप देखना कि राजस्थान पूरे देश में एक सिरमौर बनकर उभरेगा जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।   सरकार आपके दिए हुए टैक्स के पैसे से चलती है जो आप पैसे देते हैं, वो ही पैसे सरकार चलाते हैं, तो आप को लाभ क्यों नहीं मिले। गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाएं कल्याणकारी और सामाजिक सुरक्षा के लिए हैं। ये विश्वगुरु बनने की बात करते हैं। विश्वगुरु तो तब बनोगे जब सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करेंगे। विदेशों में सामाजिक सुरक्षा के तहत वीकली पैसा मिलता है। केंद्र सरकार को भी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए।
गहलोत ने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर सकारात्मक सोच रखेंगे। अब याद दिला रहा हूं तो टस से मस नहीं हो रहे हैं। पानी का मंत्री जोधपुर का है, लेकिन उसे परवाह नहीं है। प्रधानमंत्री अब ईआरसीपी  पर भ्रमित कर रहे हैं। पीएम और पानी के मंत्री यह सोच रखते हैं, यह अच्छी बात नहीं है। बीसलपुर का पानी जयपुर लाने वाले हम लोग हैं। पानी की समस्या क्या होती है, यह राजस्थान से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता।

गहलोत ने कहा- हमने जो वादे किए हैं, वे निभाएंगे। बीजेपी वाले गौ-भक्त बनते हैं, लेकिन गायों की सेवा तो हम करते हैं। हमने सबसे पहले गौशालाओं का अनुदान बढ़ाकर छह से नौ महीने किया। अब नंदीशाला के लिए 12 महीने का अनुदान दे रहे हैं। पहली बार गौ निदेशालय हमने बनाया। लंपी से मरी हुई हर गाय के लिए हम 40 हजार दे रहे हैं।
गहलोत ने कहा- हमारी योजनाएं बहुत मजबूत और कल्याणकारी हैं। प्रदेश का बजट शानदार आया है। मुझे लगता है कि इस बार जनता चाहती है कि सरकार रिपीट हो। बस इस बार आप उनके बहकावे में नहीं आएं। पिछली सरकार के समय जब बद्रीनाथ- केदारनाथ में तूफान आया, उसमें राजस्थान के काफी लोग मारे गए। उस समय मैंने फैसला किया था कि उस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मैं नौकरी दूंगा। हमने 20-25 लोगों को नौकरी दी, लेकिन हमारी सरकार चली गई। नई सरकार ने बाकी बचे लोगों की नौकरी रोकी। जिनकी नौकरी लग गई थी, उन्हें भी वापस निकाल दिया। मुख्यमंत्री गहलोत बोले कि आप सरकार का साथ देना में आपसे वादा कराता हू को आप को इसी प्रकार की लोक हितकारी योजना देता रहूंगा।

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos