भीलवाड़ा। लक्ष्मीपुरा के नजदीक भीलवाड़ा बाइपास पर बुधवार सुबह पीछे से आया डंपर पुलिस के बज्र वाहन को टक्कर मारता हुआ पलट गया। हादसे में पुलिस का बज्र वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। ये पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। घायल दो पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया
भीलवाड़ा। लक्ष्मीपुरा के नजदीक भीलवाड़ा बाइपास पर बुधवार सुबह पीछे से आया डंपर पुलिस के बज्र वाहन को टक्कर मारता हुआ पलट गया। हादसे में पुलिस का बज्र वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। ये पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। घायल दो पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एएसआई का प्राथमिक उपचार किया गया। दरअसल, बीती रात पुलिस लाइन से हाइवे मोबाइल में गश्त के लिए सहायक उप निरीक्षक श्यामलाल खटीक के साथ चालक जितेंद्र गुर्जर व हेतराम चौधरी कांस्टेबल की डयूटी लगाई गई थी। तीनों बज्र वाहन से पुलिस लाइन से रवाना होकर रायला थाने गये। जहां आमद करवाने के बाद ये टीम गुलाबपुरा के 29 मिल चौराहा तक गश्त कर हमीरगढ़ जाते समय अल सुबह 4 बजे पुर थाना सर्किल में लक्ष्मीपुरा के नजदीक पहुंचे कि पीछे से आया डंपर बेकाबू होकर आगे चल रहे पुलिस की हाइवे मोबाइल को पहले पीछे से और फिर आगे से टकर मारने के बाद पलट गया। हादसे में हाइवे मोबाइल इंचार्ज श्यामलाल खटीक, चालक जितेंद्र व कांस्टेबल हेतराम घायल हो गये। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चालक व कांस्टेबल को भर्ती कर एएसआई का मेडिकल व प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस का कहना है कि यह डंपर गुलाबपुरा क्षेत्र की आगूंचा माइंस से माल लदान कर राजसमंद जिले में दरीबा माइंस की ओर जा रहा था। लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में इस डंपर को कट से निकलना था, जहां यह डंपर बेकाबू हो गया और पुलिस वाहन को चपेट में लेता हुआ डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। पुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *