नई दिल्ली, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से उन्हें हर रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं उनके हाथ से एक के बाद एक डील भी फिसलती जा रही
नई दिल्ली, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से उन्हें हर रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं उनके हाथ से एक के बाद एक डील भी फिसलती जा रही हैं. महीने भर के भीतर ही अडानी अरबपतियों की लिस्ट में पहले 2 से 4, फिर 10, फिर 20 और उसके बाद 25वें पायदान से भी बाहर खिसक गए हैं. फिलहाल उनकी संपत्ति 42.7 बिलियन डॉलर बची है. जबकि आज से ठीक एक महीने पहले वो चौथे पायदान पर थे.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी को बुधवार 22 फरवरी को तगड़ा झटका लगा और उन्होंने 6 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति गवां दी. शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एक बार फिर से उसकी सभी 10 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार किया. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में देखने को मिली थी. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ कम होकर 42.7 अरब डॉलर रह गई और वे अमीरों की लिस्ट में वे 26वें नंबर पर आ गए.
ओरियंट सीमेंट के साथ सौदा रद्द
एक ओर जहां गौतम अडानी की नेटवर्थ लगातार कम होती जा रही है, तो वहीं उनके हाथ से एक-एक करके बड़ी डील्स निकलती जा रही हैं. हिंडनबर्ग के कहर से बचने के लिए नई रणनीति के तहत अडानी ग्रुप ने कारोबार विस्तार को भले ठंडे बस्ते में डाला हो और डीबी पावर-पीटीसी इंडिया के साथ डील से हाथ पीछे खींचे हों. लेकिन उनके उठाए कदमों के साथ ही उनकी जो डील पूरी होने की कगार पर थीं, वो भी अब खत्म होती जा रही हैं. ताजा मामला ओरियंट सीमेंट से जुड़ा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरियंट सीमेंट ने अडानी पावर महाराष्ट्र के साथ डील खत्म कर दी है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *