728 x 90

गुजरात के बाद ‘आप ‘  का अगला टारगेट राजस्थान

<strong>गुजरात के बाद ‘</strong>आप ‘ <strong> का अगला टारगेट राजस्थान</strong>

जयपुर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का 13 मार्च को राजस्थान में चुनावी कैंपेन का आगाज करेंगे। दोनों ही नेता 13 मार्च को जयपुर में रोड शो कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही है। आम आदमी पार्टी की नजर अब कांग्रेस शासित राजस्थान पर है, जहां इस

जयपुर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का 13 मार्च को राजस्थान में चुनावी कैंपेन का आगाज करेंगे। दोनों ही नेता 13 मार्च को जयपुर में रोड शो कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही है। आम आदमी पार्टी की नजर अब कांग्रेस शासित राजस्थान पर है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 200 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। विनय मिश्रा पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस एवं भाजपा के नेताओं को जोड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई थी। कांग्रेस को सियासी तौर पर काफी नुकसान हुआ था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजस्थान में तीसरे दल के लिए जमीन कभी उपजाऊ नहीं रही। ऐसे में केजरीवाल सियासी तौर कांग्रेस के वोट बैंक में गुजरात जैसे सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि केजरीवाल अपनी जाति का हवाला चुनाव में देकर वोट हासिल करने की कोशिश करते भी है तो नुकसान भाजपा को ज्यादा होगा। क्योंकि बनिया वर्ग भाजपा की वोट देता रहा है।

आप जयपुर में करेगी चुनावी शंखनाद

पार्टी सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया फरवरी में संगठन से सम्बन्धित बैठक भी लेंगे। इसके लिए प्रदेशभर के प्रमुख नेताओं को जयपुर बुलाया गया है। इस दौरान सिसोदिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इस दौरान सिसोदिया बीजेपी के कुछ पूर्व विधायक, प्रधान रहे कुछ नेताओं को आम आदमी पार्टी जॉइन कराएंगे।इस दौरान सिसोदिया के साथ पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक भी हो सकते हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा इस कार्यक्रम से एक दिन पहले जयपुर पहुंचेंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है। भाजपा जीत का दांवा कर रही है। जबकि सीएम अशोक गहलोत सरकार रिपीट का दांवा कर रहे हैं। सीएम गहलोत का कहना है कि राजस्थान में सत्ता विरोधी माहौल नहीं है। उनकी कल्याणकारी योजनाओं के सहारे सरकार की वापसी होगी। पुरानी पेंशन बहाली और फ्री में इलाज की सुविधा देश में कहीं नहीं है। ऐसे में सीएम गहलोत का दांवा है कि राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। 

केजरीवाल पांच जगहों पर रोड शो करेंगे

राजस्थान के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा काफी एक्टिव है। विनय मिश्रा कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा को भी निशाने पर ले रहे हैं। माना जा रहा है कि 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो के बाद पार्टी राजस्थान में एक्टिव होगी। आप के प्रमुख सूत्रों का कहना है कि ऐसे में मार्च के महीने में राजस्थान में केजरीवाल के रोड शो आप पार्टी कराएगी। ये रोड शो जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर और श्रींगगानगर में भी हो सकते हैं। अबतक राजस्थान में आम आदमी पार्टी की कोई बड़ी रैली या भाषण नहीं हुआ है। राजस्थान में सिर्फ आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कार्यक्रम हुआ है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा बैठकें करते रहे हैं।

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos