728 x 90

चालक को चार बदमाशों ने मारपीट कर किया नंगा, नकदी, मोबाइल के साथ ही कैंपर गाड़ी लूटी

चालक को चार बदमाशों ने मारपीट कर किया नंगा, नकदी, मोबाइल के साथ ही कैंपर गाड़ी लूटी

भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में महिन्द्रा कंपनी की कैंपर गाड़ी डीलर को देने नागौर जा रहे चालक को चार बदमाशों ने जंगल में ले जाने के बाद मारपीट व नंगा करते हुए नकदी, मोबाइल के साथ ही कैंपर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मांडल पुलिस के


भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में महिन्द्रा कंपनी की कैंपर गाड़ी डीलर को देने नागौर जा रहे चालक को चार बदमाशों ने जंगल में ले जाने के बाद मारपीट व नंगा करते हुए नकदी, मोबाइल के साथ ही कैंपर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मांडल पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के गुबदबेस मोहल्ला, देगलूर निवासी सैयद अहमद 50 पुत्र सैयद युसूफ मुसलमान के साथ यह वारदात हुई। सैयद अहमद ने मांडल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह पेशे से चालक है और एक साल से महिंद्रा कंपनी की गाडिय़ा डीलर्स को सौंपने का काम करता है। तीन दिन पहले वह और उसके साथी कंपनी से पांच केम्पर, दो चेचिस व एक मिनी बस कम्पनी से लेकर नागौर राजस्थान में छोडऩे के लिए रवाना हुये। 21 फरवरी को दिन में करीब एक डेढ बजे एमपी बॉर्डर से राजस्थान में आने के बाद 4-5 किलोमीटर आगे 4 लड़कों ने कैंपर चालक सैयद अहमद को हाथ देकर रूकवाया। चालक ने कैंपर रोक दी। इन चार लड़कों ने चालक से पूछा, कहां जाओगे, इस पर चालक ने अजमेर जाने की बात कही। फिर उन लड़कों ने खुद को मिस्त्री बताते हुये चालक से कहा कि हमारे पास किराया कम है, हम 100- 100 रूपये दे देंगे । इस पर चारों लड़कों को अपनी कैंपर में बैठा लिया । दिन में 3.30 बजे भीलवाड़ा में पुर से आगे होटल के पास पहुंचे थे की उन लडकों ने चाय पीने की बात कही। इस पर चालक ने गाड़ी रोक दी। चारों लोग चाय पीने होटल पर चले गये। चालक ने चाय नहीं पी। वहां किसी व्यक्ति से पूछा कि यह कौनसी जगह है तो उसने भीलवाडा बाईपास बताया। एक लड़का साईड में जाकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। चाय पीने के बाद सभी वहां से रवाना हो गये। रेल्वे लाइन की पुलिया के पास पहुंचे थे कि उन लोगों ने चालक से गाडी को साईड में लेने के लिए कहा। तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने कपड़े को चालक के गले में डालकर ड्राईवर सीट ने नीचे पटक दिया व कैंपर को कच्चे रास्ते में ले गये। चालक के साथ ये लोग मारपीट करते हुये गाड़ी को घूमाते रहे। हल्का हल्ला अंधेरा होने पर चालक को जंगल में उतार दिया और उसे नंगा कर पेंट की जेब में रखा चालक का पर्स लूट लिया। पर्स में 1400- 1500 रूपयें, आधार कार्ड, ड्राविंग लाईसेंस व अन्य कागजात थे। इसके अलावा बदमाशों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद ये बदमाश कैंपर लेकर फरार हो गये। लूटी गई कैंपर पर टेंपरेरी नंबर लिखे थे। फास्टटेग भी लगा था। चालक का कहना है कि यह कैंपर वह ट्रांसपोर्टर अमरूदीन के मार्फत लेकर रवाना हुआ था। बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से उसे हाथ व घुटनों पर चोट आई है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 394 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos