राजसमंद। जिले के नाथद्वारा नगर के गणेश टेकरी पर हिन्दू सेवा संस्थान की पहली बैठक में नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया, इस दौरान अपने मित्रों से साथ पहुँचे एक मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाया । जानकारी के अनुसार हिन्दू सेवा संस्थान कि बैठक में पहुँचे गरीब नवाज कॉलोनी निवासी एक मुस्लिम
राजसमंद। जिले के नाथद्वारा नगर के गणेश टेकरी पर हिन्दू सेवा संस्थान की पहली बैठक में नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया, इस दौरान अपने मित्रों से साथ पहुँचे एक मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाया । जानकारी के अनुसार हिन्दू सेवा संस्थान कि बैठक में पहुँचे गरीब नवाज कॉलोनी निवासी एक मुस्लिम युवक अली हसन ने सनातन संस्कृति व श्रीनाथजी से प्रभावित होकर हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जताई जिसपर सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया व युवक को तिलक लगाकर सनातन धर्म मे प्रवेश करवाया। अली हसन ने बताया कि वह बचपन से हिन्दू भाइयों के साथ खेलकूद कर बड़ाा हुआ ओर तभी से उसके मन मे हिन्दू धर्म के प्रति आस्था जागृत हुई और श्रीनाथजी से प्रभावित होकर उनकी प्रेरणा से आज हिन्दू धर्म अपनाया है। इस दौरान संस्थान के रतनसिंह ने जिले की नवनी कार्यकारणी में जिलाधर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी को संरक्षक, कोमल सोनी को महिला जिलाध्यक्ष सहित मुकेश कुमावत, प्रताप सिंह, मानवेन्द्र सिंह झालम, रीना कुँवर को पदाधिकारी बनाया गया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *