728 x 90

बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला

बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला

भीलवाड़ा। जिले के कारोई थाना क्षेत्र में स्थित गुंरला ग्राम में एक बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पीडि़त ने इसे लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि राजपुरा निवासी नारायणलाल 80 पुत्र कालूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि करीब दस साल पहले नगजीराम


भीलवाड़ा। जिले के कारोई थाना क्षेत्र में स्थित गुंरला ग्राम में एक बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पीडि़त ने इसे लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि राजपुरा निवासी नारायणलाल 80 पुत्र कालूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि करीब दस साल पहले नगजीराम पुत्र गोदु गुर्जर, परिवादी के घर आया और घरेलु कार्य में रुपयों की आवश्यकता बताकर आठ हजार रुपये उधार लिये। एक महीने में यह राशि लौटाने की बात कही, लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता गया और नगजीराम रुपये देने में टालमटोल करता रहा। करीब दस साल बीत गये। इसके चलते नारायण, अपने उधार दिये रुपये लेने आरोपित के पार्वतीपुरा स्थित घर गया, जहां नगजीराम ने उसे राघव होटल पर चलकर रुपये लौटाने की बात कहकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर गुरलां के पास राघव होटल के सामने झाडिय़ों में ले गया। जहां नगजीराम ने नारायण के साथ सरिये, पत्थर व लात-घुसों से मारपीट की। उसने धमकाया कि तेरा ऐसा हाल करूंगा कि तु अगली बार रुपये मांगने का नाम नही लेगा। इस घटना का किसी के सामने नाम भी लिया या पुलिस को बताने की कोशिश की तो जान से मार दुंगा। इसके बाद नारायण को लहूलुहान कर घायल अवस्था मे वही छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने नारायण की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। जांच एएसआई हरिराम कर रहे हैं।

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos